Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कोरोना संकट में जेल कैदियों को मिला ये बड़ा तोहफा

Published

on

Loading

लखनऊ। …देखिए मैं जेल से बोल रहा हूँ….मैं जेलर के सामने बात कर रहा हूँ,…इस नंबर पर पलट कर कॉल मत करना…यह फ़ोन सिर्फ हमारे बात करने के लिए है…इसके बाद बंदियों की परिजनों से बात शुरु होती है… कोरोना वायरस ने जेल मे बंदियों को उनके परिजनो से फोन पर बात कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

ऐसा तब हो रहा है जब जेलों में मोबाइल से बात कराना तो दूर की बात मोबाइल का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। यही नहीं जेल प्रशासन ने बंदियों को डिप्रेशन से बचाने के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुए व पैसा पहुचाने के लिए भी व्यापक इंतजाम किये है। यदि आपका कोई परिचित, मित्र या सहयोगी जेल में बंद है तो आप इस माध्यम से मदद कर सकते है।

कोरोना संक्रमण के चलते इनदिनों  प्रदेश की जेलों में बंदियों की मुलाकात व्यवस्था को पूरी तरह से बंद है। इस बंदी के दौरान परिजनों से मुलाकात नही होने के कारण बन्दी डिप्रेशन (अवसाद) में न चला जाए इसके लिए जेल प्रशासन ने बंदियों की परिजनो फ़ोन पर बात कराने की व्यवस्था की है।

राजधानी जिला जेल के जेलर एके मिश्रा बताते है जेल में एक पीसीओ लगा हुआ है। बंदियों की संख्या अधिक होने की वज़ह से प्रत्येक सर्किल के डिप्टी जेलर को सरकारी फ़ोन दिया गया है। वह बन्दी की फ़ोन का स्पीकर खोलकर बात कराते है।

बन्दी पहले बोलता है कि वह जेल से जेलर के सामने बात कर रहा है..इस फ़ोन पर पलट कर फ़ोन मत करना…यह फ़ोन हमारे बात करने के लिए है…इसके बाद वह दो मिनट परिजनों से बात करता है।

इसके साथ ही बाहर से बंदियों के लिये आने वाले सामान को सेनेटाइज करके जेल में लिया जाता है। 48 घंटे बीतने के बाद वह सामान बंदियों को दिया जाता है।

बंदियों को अवसाद से बचाने के प्रदेश की लगभग सभी जेलों में बंदियों की परिजनों से बात कराने के लिए फोन की व्यवस्था की गई है। जिन जेलों में बंदियों की संख्या कम है वहां पीसीओ के माध्यम से बात कराई जाती है। जहां अधिक हैं वहां सरकारी फोन से दो से पांच मिनट बात कराई जाती है।

रिपोर्ट- राकेश यादव

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending