Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

खुशखबरीः कोरोना मुक्त हुआ यूपी के ये शहर, इकलौता मरीज हुआ ठीक

Published

on

Loading

लखनऊ। कोरोना वायरस भारत में तेजी से अपने पांव पसारने की कोशिश कर रहा है। देश में अब तक 11933 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं, इस वायरस से अब तक देश में 393 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना की चेन को तोड़ने की पूरी कोशिश में हैं।

इस बीच कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश से एक अच्छी खबर सामने आई है। अलीगढ़ के एक मात्र संक्रमित शख्स ने कोरोना से जंग जीत ली है।

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के इकलौते कोरोना के मरीज की लगातार तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर डीएम ने जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि लोग संयम रखें, घरों में रहें, स्वस्थ रहें।

मालूम हो कि पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के गोविंद नगर फैज मस्जिद में मिले एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

आज उसकी तीसरी जांच रिपोर्ट आई है, जिसके बाद प्रशासन और जनता में कोरोना से लड़ने को लेकर एक नई उम्मीद जगी है।

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी को इसकी जानकारी दी, साथ ही लोगों से धैर्य रखकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।

नेशनल

आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले में बैनर लगाते समय करंट लगने से 4 लोगों की मौत, एक घायल

Published

on

Loading

आंध्र प्रदेश। पूर्वी गोदावरी जिले के तातीपारु गांव में एक कार्यक्रम के लिए बैनर लगाते समय करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि पुलिस इंस्पेक्टर श्रीनिवास राव ने की है। इस घटना की जानकारी के बाद सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को मुआवजे देने का ऐलान किया है ।

आंध्र प्रदेश सीएमओ ने बताया कि,

सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार प्रभावित परिवारों का समर्थन करेगी और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए ₹5 लाख के मुआवजे की घोषणा की।

पीड़ितों की जानकारी

पीड़ितों की पहचान बोल्ला वीरराजू, पामर्थी नागेंद्र, मरिशेट्टी मणिकांठा और कासगनी कृष्णा के रूप में हुई है, जो दुर्घटना के समय बैनर लगाने में लगे थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तनुकू के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। इसके अलावा, पांचवें व्यक्ति कोमती अनंत राव को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उनकी देखभाल की जा रही है।

Continue Reading

Trending