Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोनाः भारत के लिए आई अच्छी खबर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये बड़ी खुशखबरी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या में हर दिन लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 14378 कोरोना के केस पाए गए हैं, वहीं 43 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक राहत भरी खबर दी है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 14 दिनों में देश के 23 राज्यों के 47 जिलों से कोरोना के एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं।  वहीं पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु में 28 दिन से कोई नया केस नहीं आया है।

गौरतलब है कि कोरोना के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन मरीजों के ठीक होने की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के 1992 मरीजों को ठीक कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

नेशनल

पॉलीटिशियन का बेटा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेती बाड़ी करेगा: लवली आनंद

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर शिवहर सांसद लवली आनंद का बड़ा बयान सामने आया है। आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने कहा कि पॉलीटिशियन का बेटा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेती बाड़ी करेगा?
लवली आनंद का कहना है कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं कि नीतीश कुमार अपने बेटे को राजनीति में लाने चाहते हैं या नहीं, लेकिन अगर वो ऐसा करते हैं तो उनका स्वागत है।

शिवहर सांसद लवली आनंद ने आगे कहा कि जब एक वकील का बेटा वकील बनता है और डॉक्टर का बेटा डॉक्टर तो नेता को बेटा नेता बने तो इसमें बुराई क्या है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शनिवार को एकबार फिर राजधानी दिल्ली आ रहे हैं। नीतीश कुमार यहां जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे।

दिल्ली में आयोजित जेडीयू की इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार से पार्टी के तमाम नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसको लेकर जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि दिल्ली में कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होनी है। इस बैठक में देश के वर्तमान राजनीतिक परिद्रश्य की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी स्ट्रेटेजी तैयार की जाएगी।

 

Continue Reading

Trending