खेल-कूद
सायना नेहवाल राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया)| राष्ट्रमंडल खेल 2018 के बैडमिंटन महिला एकल फाइनल भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने जीत कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर किया। राष्ट्रमंडल खेल में बैडमिंटन महिला एकल फाइनल रविवार के दिन का एक बड़ा आर्कषण था। वजह थी एक तो बैडमिंटन महिला एकल फाइनल दो भारतीय खिलड़ियों के बीच हो रहा था। इसमें एक थी साइना नेहवाल दूसरी विश्व में तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु।
We are really happy with her victory (Gold medal), she has been working hard for this. I usually don’t watch her crucial matches, I prefer doing puja. Both (Saina & Sindhu) played well: Usha Rani, Mother of Saina Nehwal. #CWG18 pic.twitter.com/QCjCSm9nxp
— ANI (@ANI) April 15, 2018
पूरे देश की निगाहें इस फाइनल मैच पर बनी हुई थी। 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में साइना नेहवाल ने हमवतन पीवी सिंधु को फाइनल में हराकर गोल्ड मेड़ल अपने नाम दर्ज करा लिया। ऐसे में इस स्पर्धा का रजत पदक भी भारत को ही मिला है। सायना ने भारत की झोली में 26वां स्वर्ण पदक डाला।
Indian shuttler #SainaNehwal defeated her opponent #PVSindhu by straight games to clinch the women’s singles title in the badminton competition at the #CWG2018 #GC2018Badminton #SainaVsSindhu
Read @ANI story | https://t.co/2daMMg69bO pic.twitter.com/Vpi1Oe6C9f
— ANI Digital (@ani_digital) April 15, 2018
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने सिंधु को 56 मिनट तक चले इस मैच में 21-18, 23-21 से मात देकर राष्ट्रमल खेलों का दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सायना नेहवाल ऐसे में राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख