Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

वॉर्नर के लिए उनकी पत्नी ने कह दी ऐसी बात जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक

Published

on

वॉर्नर

Loading

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहे डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडाइस ने बड़ा बयान दिया है। कैंडाइस ने अपने पति वार्नर का बचाव करते हुए कहा कि गेंद से जो छेड़छाड़ हुई है उसका कारण मैं हूं। उन्होंने कहा कि उनके पति को दक्षिण अफ्रीका में जो ताने सहने पड़े आखिर में उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

वॉर्नर

सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की योजना बनाने में शामिल होने का दोषी पाया गया और उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

देश वापस लौटकर वॉर्नर ने माफी मांगने के लिए प्रेस कॉनफ्रेंस की, इस दौरान वार्नर खुद को भावुक होने से रोक न सके और संवाददाता सम्मेलन में रो पड़े थे। उन्होंने कहा कि था कि हो सकता है कि वह भविष्य में कभी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नहीं खेल पाएं। प्रेस कॉंन्फ्रेंस के दौरान उस समय उनकी पत्नी भी वहां मौजूद थीं। कैंडाइस वॉर्नर ने सिडनी संडे टेलीग्राफ से कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि सारी गलती मेरी है और यह बात मुझे कचोट रही है।’

बॉल टेंपरिंग से पहले ही दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे। पहले टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर और क्विंटन डिकॉक के बीच झगड़ा हो गया था। तब वार्नर ने बताया था कि दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर ने उनकी पत्नी के लिए अपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उन तीन दर्शकों के साथ फोटो खिंचवाई थी, जिन्होंने कैंडाइस वॉर्नर के साथ संबंधों के संदर्भ में ऑल ब्लैक रग्बी खिलाड़ी सोनी बिल विलियम्स का मुखौटा पहना था।

वॉर्नर

कैंडाइस वॉर्नर ने कहा कि वह अपने पति के व्यवहार के लिए कोई बहाना नहीं बना रही है, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि वह ‘जितना संभव हो सके मुझे और मेरे बच्चों का बचाव कर रहे थे।’ कैंडाइस ने कहा, ‘लेकिन डेव जब घर आए, तो उन्होंने मुझे बेडरूम में रोते हुए देखा। बेटियां केवल अपनी मां को देख रही थीं। यह दिल को बहुत चोट पहुंचाने वाला था। जब वह केपटाउन और पोर्ट एलिजाबेथ में थे तब मैंने खुद को मजबूत बनाए रखा था।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन उन्हें मुखौटा पहने हुए देखना, लोगों का मुझे घूरना, मेरी तरह इशारा करना, मुझे देखकर हंसना यहां तक कि मुझको लेकर गीत बनाए गए और मुझे यह सब वहां बैठकर सहना पड़ रहा था।’ कैंडाइस ने ऑस्ट्रेलिया प्रशंसकों से भी सहानुभूति और संयम की अपील की। उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाज तब इन सब घटनाओं से परेशान था।

https://aajkikhabar.com/235598/steve-smith-cried-during-press-confrence/

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending