मुख्य समाचार
डीडीसीए विवादः हुड़दंग या हकीकत
डीडीसीए विवाद को लेकर घमासान जारी है। किसी भी बड़े आदमी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर सनसनी फैलाना और फिर साबित न कर पाने पर माफी मांगने वाली बचकानी पार्टी आप के अगुआ अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार से उनकी लड़ाई तो केवल दिखावा है। कारण कि उन्हीं के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी में अरूण जेटली का जिक्र तक नहीं है। अब बात आती है इस पूरे विवाद को चर्चा में लाने वाले भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की। कीर्ति आजाद ने जो मुद्दे उठाए वह कुछ हद तक सही हो सकते हैं लेकिन सवाल उनके तरीके को लेकर उठता है। एक सत्ताधारी दल के जिम्मेदार सांसद होने के बावजूद अपने ही वित्तमंत्री के खिलाफ विपक्षी पाटिर्यों का हथियार बन जाना ही मेरी समझ से कीर्ति आजाद की सबसे बड़ी गलती है।
कीर्ति आजाद की बहुप्रचारित प्रेस कांफ्रेंस जिसमें वो आम आदमी पार्टी के 15 प्रतिशत खुलासे के सापेक्ष 85 प्रतिशत खुलासा करने वाले थे वो भी गीला पटाखा ही साबित हुई थी। उसमें विकीलीक्स और एक नामालूम से हिंदी दैनिक के सौजन्य से किए गए ‘सनसनीखेज’ खुलासे में भी कुछ ऐसा खास नहीं निकला जिसे भ्रष्टाचार की संज्ञा दी जा सके, हां वित्तीय अनियमितता जरूर कही जा सकती है और इसी शब्द का इस्तेमाल सीरियस फ्राड जांच एजेंसी ने भी किया था।
अब रही बात अरूण जेटली द्वारा मानहानि का केस आप नेताओं पर दायर करने की और कीर्ति आजाद पर न दायर करने की, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि कीर्ति आजाद ने कभी भी खुलकर अरूण जेटली को भ्रष्टाचारी या चोर नहीं कहा जबकि केजरीवाल और उनकी बचकानी टीम ने साफ तौर पर जेटली को भ्रष्ट बताया था। जहां तक कीर्ति आजाद पर हुई पार्टी की कार्यवाही का है तो वह बिल्कुल सही है क्योंकि जब वो पिछले दस सालों से आरोप पर आरोप लगा रहे थे और उन आरोपों के बाद यूपीए सरकार में हुई जांच में भी अरूण जेटली के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो संसद में कांग्रेस का हथियार बनकर अपने एक वरिष्ठ नेता को चुनौती देना ठीक नहीं था वो भी तब जब पार्टी अध्यक्ष ने उनको अब इस मामले पर आगे न बोलने का निर्देश दिया था।
हर पार्टी का काम करने का एक तरीका होता है जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है तो वह एक कॉडर बेस पार्टी है जहां आंतरिक तौर पर पूर्ण लोकतंत्र है। कीर्ति आजाद को एक सत्ताधारी दल के सांसद की तरह व्यवहार करना चाहिए था न कि विपक्ष की तरह। केंद्रीय वित्त मंत्री एक बहुत महत्तवपूर्ण पद होता है। नीति निर्धारण में उसकी महती भूमिका होती है और यदि किसी देश के वित्तमंत्री पर उसके ही दल का सांसद भले अपरोक्ष रूप से ही, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो देश की बदनामी विदेशों में होती है, विदेशी निवेश तक प्रभावित हो सकता है। सबसे बड़ी बात कीर्ति आजाद खिलौना किसका बने। कांग्रेस जैसी पार्टी का, जिसे भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक हक ही नहीं है या आम आदमी पार्टी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने से ज्यादा लड़ने का दिखावा करती है और जिसकी राजनैतिक सूझबूझ पर हमेशा से एक सवालिया निशान लगता रहा है।
जहां तक बात डीडीसीए में भ्रष्टाचार की है तो जो मुझे समझ में आता है कि जिस 114 करोड़ के स्टेडियम की बात हो रही है उसे बनाने का ठेका इंजीनियर्स प्राइवेट इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी को दिया गया जो एक सरकारी कंपनी है अब यदि उसने कोई उप ठेका दिया है और उसमें कोई भ्रष्टाचार है तो उसकी पूछताछ कंपनी से होनी चाहिए। अरूण जेटली ने संसद में साफ कर दिया कि उनके कार्यकाल में तो पूरा स्टेडियम 114 करोड़ में बना जबकि कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के रेनोवशन में ही नौ सौ करोड़ खर्च कर दिए थे। यहां मैं एक बात से पूरी तरह सहमत हूं कि खेल प्रशासक कोई खिलाड़ी ही होना चाहिए न कि राजनीतिज्ञ, हां देखरेख व पैनी नजर जरूर किसी सरकारी तंत्र के हाथ में होना चाहिए। कीर्ति आजाद का व्यक्तिगत रूप से मैं बड़ा प्रशंसक रहा हूं लेकिन जिस पार्टी ने उन्हें लगातार आरोप लगाने के बाद भी सांसद बनाकर सम्मानित किया उसके इतने वरिष्ठ नेता को बदनाम करने के लिए विपक्षियों का हथियार बनना निंदनीय है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल16 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार