प्रादेशिक
यूपी में बीती रात हुए 6 ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर
नई दिल्ली। यूपी में जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से बदमाशों में खौफ साफ तौर पर देखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश में हो रहे एक के बाद एक एनकाउंटर से बदमाशों को यह डर सताने लगा है कि कहीं अगला नंबर उनका तो नहीं।
इसीलिए कुछ हिस्ट्रीशीटर खुद थाने में पहुंच कर सरेंडर कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में देर रात एक बार फिर एक के बाद एक छह एनकाउंटर में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया। नोएडा में पुलिस ने एक लाख के इनामी श्रवण चौधरी को ढेर कर दिया।
दिल्ली और नोएडा के कई मर्डर केस में संलिप्त श्रवन काफी दिनों से फरार था। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसबीबीएल गन और स्विफ्ट डिजायर बरामद किये हैं।
डीजीपी मुख्यालय ने एक बयान में कहा, ”दिल्ली और नोएडा के मर्डर केस में 50-50 हजार रुपये के इनामी बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में आज सुबह मारे गए। घटना स्थल से एक एके-47 और एक एसबीबीएल गन बरामद किये गये हैं।”
पुलिस के मुताबिक दादरी में भी नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश जितेंद्र घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद में भी देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़ हुई। विजय नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई वहीं दूसरी ओर थाना सिहानीगेट के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश का नाम राहुल है और इसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। राहुल हापुड़ के पिलुख्वा इलाके का रहने वाला है।
शनिवार देर रात सहारनपुर में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सलीम को मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। पुलिस ने घटना स्थल से एक लाख रुपये, एक मोटरसाइकिल और पिस्टल बरामद किये हैं।
वहीं मुजफ्फरनगर में पुलिस की फायरिंग में दो बदमाशों घायल हुए हैं। एक दरोगा को भी गोली लगी है. तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों पर लूट, हत्या और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
#ghaziabadpolice Goodwork- In a police crackdown in PS Vijayanagar a Rs 25000 rewardee and wanted in murder case Sonu @ Sunder has been arrested. He suffered firearm injury during the course of arrest and SHO vijaynagar also got injured. #UPPolice @dgpup pic.twitter.com/fs5eECH5MW
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) March 24, 2018
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से लगातार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर आती रही है। योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि अगर बदमाश पुलिस पर गोलियां चलाएंगे तो उन्हें गोलियों से ही जवाब दिया जाएगा। साथ ही एनकाउंटर पर उठने वाले सवालों पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एक भी एनकाउंटर फर्जी नहीं है।
यह भी पढ़ेः
http://aajkikhabar.com/234012/rajsabha-election-2018-result/
IANS News
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। सीएम योगी के दिव्य भव्य महाकुंभ की योजना के मुताबिक महाकुंभ नगरी ने संगम तट पर आकार लेना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संन्यासियों के रहने और स्नान के लिए घाटों, अस्थाई सड़कों व टेंट सिटी का निर्माण शुरू हो गया है। प्रयागराज मेला प्रधिकरण ने योजना के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा हैं। सेक्टर और कार्य के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने – अपने सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था के लिए जिम्मेदार रहेंगे। महाकुंभ के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट आम जनता और प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।
विभागीय समन्वय का करेंगे कार्य
महाकुंभ 2025 में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने और लगभग 1 लाख से अधिक लोगों के कल्पवास करने की संभावना है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में साधु-संन्यासियों और मेला प्रशासन के लोग महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में रहेंगे। इन सबके रहने के लिए टेंट सिटी व स्नान के लिए घाटों और मार्गों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पूर्व योजना के मुताबिक प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पूरे महाकुंभ क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा है। 4000 हेक्टेयर और 25 सेक्टरों में बंटा महाकुंभ मेला क्षेत्र इससे पहले के किसी भी महाकुंभ मेले से सबसे बड़ा क्षेत्र है। मेला प्राधिकरण ने प्रत्येक सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था और विभागीय समन्वय के लिए उप जिलाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्ति किया है। ये सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर, कार्य विभाग और विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे।
अधिकांश ने ग्रहण किया कार्यभार
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सेक्टर वाईज सेक्टर मजिस्ट्रेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस सबंध में एसडीएम मेला अभिनव पाठक ने बताया कि अधिकांश सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शेष अपनी विभागीय जिम्मेदारियों से मुक्त होकर जल्द ही मेला क्षेत्र में अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। जो कि महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर की प्रशासन व्यवस्था व विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे। प्रत्येक सेक्टर में भूमि आवंटन की प्रगति और लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में ये सेक्टर मजिस्ट्रेट मददगार होंगे।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें