खेल-कूद
इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
नई दिल्ली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मोईन इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। वहीं उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में अपनी टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया है।
मोईन अली ने टेस्ट से खुद को अलग करने का फैसला ताकि वो छोटे फॉर्मेट में अपना पूरा ध्यान दे सके। इसकी जानकारी उन्होंने इंग्लैंड बोर्ड और टेस्ट कप्तान जो रूट को भी दे दी है। मोइन ने कहा- ‘मैं 34 वर्ष का हो गया हूं और जितना हो सके खेलना और अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं। टेस्ट क्रिकेट शानदार है। आपको यहां ज्यादा रिवॉर्ड मिलता है और आपको खुद लगेगा कि मुझे यह मिलना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसे मिस करूंगा। विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना मिस करूंगा। मैंने टेस्ट क्रिकेट का आनंद लिया है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं काफी कुछ कर चुका हूं और इससे खुश हूं।
मोईन अली ने अपने टेस्ट करियर में 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 195 विकेट अपने नाम किये हैं और 2914 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 5 शतक भी लगाए हैं जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 155 रन रहा है।
बता दें कि मोईन आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मोईन अली की गिनती इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेस्ट ऑलराउंडरों में होती है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज अक्टूबर से होने वाला है और खिताब जीतने के प्रबल दावेदार में इंग्लैंड की टीम भी है।
खेल-कूद
पीएम मोदी से मिले युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर दुनिया के सबसे युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश से मुलाकात की है। इस दौरान PM ने डी गुकेश की तारीफ में बड़ी बातें कहीं।
बता दें कि 18 साल के डी गुकेश हाल ही में सिंगापुर में आयोजित हुई 2024 वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन चीन के चेस ग्रैंड मास्टर डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रचा था। दरअसल वो सबसे क्रम के वर्ल्ड चेस चैंपियन बने थे। गुकेश से पहले नॉर्वे के मैगनस कार्लसन 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने थे। डी गुकेश ने फाइनल में 14वीं बाजी में डिंग लिरेन को करारी शिकस्त दी थी और खिताब अपने नाम किया था।
पीएम मोदी से मिले डी गुकेश
बता दें कि डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन के हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश चीन के डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया और विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इतना ही नहीं डी.गुकेश इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि गुकेश विश्वनाथ आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकें और आंखों से उनके खुशी के आंसू निकलने लगे। बता दें कि इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद वह विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।
डी. गुकेश बोले- मेरा सपना पूरा हो चुका है
डी. गुकेश ने विश्व चैपियन बनने के बाद कहा कि वह पिछले 10 सालों से इस पल का सपना देख रहे थे और उन्हें खुशी है कि उनका यह सपना पूरा हो चुका है। बता दें कि इससे पूर्व रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के चेस चैंपियन बने थे, जब उन्होंने साल 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था। इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट को जीतने के बाद गुकेश ने विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर के रूप में प्रवेश किया था। वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद ये खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। बात साल 2013 में आखिरी बार पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथ आनंद यह खिताब जीता था।
-
ऑफ़बीट3 days ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
-
खेल-कूद2 days ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
लालू यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया
-
नेशनल1 day ago
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार