Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

फेड की दर बढ़ने की संभावना से डॉलर मजबूत

Published

on

Loading

FED-Senaryoları

न्यूयार्क| बाजार में इस वर्ष फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की कयासबाजी के बीच मंगलवार को डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक श्रम बाजार में सुधार को देखते हुए कारोबारियों को उम्मीद है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व दर में वृद्धि जारी रखेगा।

श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़े में कहा कि गैर-कृषि नियमित कर्मचारियों की संख्या फरवरी में 2,42,000 बढ़ी, जो उम्मीद से अधिक है। साथ ही बेरोजगारी की दर 4.9 फीसदी पर बरकरार रही। प्रमुख छह मुद्रओं के मुकाबले डॉलर को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 फीसदी बढ़कर मंगलवार शाम 97.190 पर दर्ज किया गया।

यूरो कमजोरी के साथ 1.1007 डॉलर पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले 1.1012 पर था। ब्रिटिश पाउंड गिरावट के साथ 1.4214 पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले 1.4261 पर था। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7445 पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले 0.7470 पर था। येन मजबूत होकर प्रति डॉलर 112.57 पर बंद हुआ, जो पहले 113.28 पर था। स्विस फ्रैंक प्रति डॉलर 0.9952 से घटकर 0.9963 पर आ गया। कनाडाई डॉलर 1.3289 से घटकर 1.3404 पर आ गया।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending