मुख्य समाचार
साहसिक होने के साथ ही संवेदनशील भी है ‘अलीगढ़’
मुंबई। अतीत की घटनाओं और ऐतिहासिक चरित्रों पर पीरियड फिल्में बनाना मुश्किल काम है, लेकिन अपने वर्तमान को पैनी नजर के साथ चित्रबद्ध करना भी आसान नहीं है। हंसल मेहता इसे सफल तरीके से रच पा रहे हैं। उनकी पीढ़ी के अन्य फिल्मलकारों के लिए यह प्रेरक है। हंसल मेहता की ‘अलीगढ़’ उनकी पिछली फिल्म ‘शाहिद’ की तरह ही हमारे समकालीन समाज का दस्तावेज है। हंसल मेहता ने इस बार भी समाज के अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को चुना है। प्रोफेसर सिरस हमारे समय के ऐसे साधारण चरित्र हैं, जो अपनी निजी जिंदगी में एक कोना तलाश कर एकाकी खुशी से संतुष्ट रह सकते हैं। किंतु हम पाते हैं कि समाज के कथित संरक्षक और ठेकेदार ऐसे व्यक्तियों की जिंदगी तबाह कर देते हैं। उन्हें हाशिए पर धकेल दिया जाता है। उन पर उंगलियां उठाई जाती हैं। उन्हें शर्मसार किया जाता है।
फिल्म रिव्यूः अलीगढ़
प्रोफेसर सिरस जैसे व्यक्तियों की तो चीख भी नहीं सुनाई पड़ती। उनकी खामोशी ही उनका प्रतिकार है। उनकी आंखें में उतर आई शून्यपता समाज के प्रति व्यक्तिगत प्रतिरोध है। प्रोफेसर सिरय अध्य्यन-अध्यापन से फुर्सत पाने पर दो पैग ह्विस्की, लता मंगेशकर के गानों और अपने पृथक यौन व्यवहार के साथ संतुष्ट हैं। उनकी जिंदगी में तब भूचाल आता है, जब दो रिपोर्टर जबरन उनके कमरे में घुस कर उनकी प्राइवेसी को सार्वजनिक कर देते हैं। कथित नैतिकता के तहत उन्हें मुअत्तल कर दिया जाता है। उनकी सुनवाई तक नहीं होती। बाद में उन्हें नागरिक अधिकारों से भी वंचित करने की कोशिश की जाती है।
उनकी अप्रचारित व्यथा कथा से दिल्ली का युवा और जोशीला रिपोर्टर चौंकता है। वह उनके पक्ष से पाठकों को परिचित कराता है। साथ ही प्रोफेसर सिरस को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी करता है। प्रोफेसर सिरस बेमन से कोर्ट में जाते हैं। तब के कानूनी प्रावधान से उनकी जीत होती है, लेकिन वे जीत-हार से आगे निकल चुके हैं। वे सुकून की तलाश में बेमुरव्वत जमाने से चौकन्ने और चिढ़े होने के बावजूद छोटी खुशियों से भी प्रसन्न होना जानते हैं। पीली मटमैली रोशनी और सांवली छटा के दृश्यों से निर्देशक हंसल मेहता प्रोफेसर सिरस के अवसाद को पर्दे पर बखूबी उतारते हैं। उन्होंने उदासी और अवसन्नता को अलग आयाम दे दिया है। पहले दृश्य से आखिरी दृश्य तक की फीकी नीम रोशनी प्रोफेसर सिरस के अंतस की अभिव्यक्ति है। हंसल मेहता के शिल्प में चमक और चकाचौंध नहीं रहती। वे पूरी सादगी से किरदारों की जिंदगी में उतरते हैं और भावों का गागर भर लाते हैं।
दरअसल, कंटेंट की एकाग्रता उन्हें व फालतू साज-सज्जा से बचा ले जाती है। वे किरदार के मनोभावों और अंतर्विरोधों को कभी संवादों तो कभी मूक दृश्यों से जाहिर करते हैं। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य कलाकारों की खामोशी और संवादहीन अभिव्यक्ति का बेहतरीन उपयोग किया है। वे प्रोफेसर सिरस का किरदार गढ़ने के विस्तार में नहीं जाते। ‘शाहिद’ की तरह ही वे प्रोफेसर सिरस के प्रति दर्शकों की सहानुभूति नहीं चाहते। उनके किरदार हम सभी की तरह परिस्थितियों के शिकार तो होते हैं, लेकिन वे बेचारे नहीं होते। वे करुणा पैदा करते हैं। दया नहीं चाते हैं। वे अपने तक संघर्ष करते हैं और विजयी भी होते हैं, लेकिन कोई उद्घोष नहीं करते। बतौर निर्देशक हंसल मेहता का यह संयम उनकी फिल्मों का स्थायी प्रभाव बढ़ा देता है।
अभिनेताओं में पहले राजकुमार राव की बात करें। इस फिल्म में वे सहायक भूमिका में हैं। अमूमन थोड़े मशहूर हो गए कलाकार ऐसी भूमिकाएं इस वजह से छोड़ देते हैं कि मुझे साइड रोल नहीं करना है। ‘अलीगढ़’ में दीपू का किरदार निभा रहे राजकुमार राव ने साबित किया है कि सहयक भूमिका भी खास हो सकती है। बशर्ते किरदार में कीन हो और उसे निभाने की शिद्दत हो। राजकुमार राव के लिए मनोज बाजपेयी के साथ के दृश्य चुनौती से अघिक जुगलबंदी की तरह है। साथ के दृश्यों में दोनों निखरते हैं। राजकुमार राव के अभिनय में सादगी के साथ अभिव्यक्ति का संयम है। वे एक्सप्रेशन की फिजूलखर्ची नहीं करते। मनोज बाजपेयी ने फिर से एक मिसाल पेश की है। उन्होंने जाहिर किया है कि सही स्क्रिप्ट मिले तो वे किसी भी रंग में ढल सकते हैं। उन्होंने प्रोफेसर सिरस के एकाकीपन को उनकी भंगुरता के साथ पेश किया है। उनकी चाल-ढाल में एक किस्म का अकेलापन है।
मनोज बाजपेयी ने किरदार की भाव-भंगिमा के साथ उसकी हंसी, खुशी और उदासी को यथोचित मात्रा में इस्तेमाल किया है। उन्होंने अभिनय का मापदंड खुद के साथ ही दूसरों के लिए भी बढ़ा दिया है। उन्होंने यादगार अभिनय किया है। फिल्म के कुछ दृश्यों में वे कविता की तरह संवादों के बीच की खामोशी में अधिक एक्सप्रेसिव होते हैं। निश्चित ही यह फिल्म समलैंगिकता के प्रश्नों को छूती है, लेकिन यह कहीं से भी उसे सनसनीखेज नहीं बनाती है। समलैंगिकता इस फिल्म का खास पहलू है, जो व्यक्ति की चाहत, स्वतंत्रता और प्रायवेसी से संबंधित है। हिंदी फिल्मों में समलैंगिक किरदार अमूमन भ्रष्ट और फूहड़ तरीके से पेश होते रहे हैं। ऐसे किरदारों को साधरण निर्देशक मजाक बना देते हैं। हंसल मेहता ने पूरी गंभीरता बरती है। उन्होंने किरदार और मुद्दा दोनों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाया है। लेखक अपूर्वा असरानी की समझ और अपनी सोच से उन्होंने समलैंगिकता और सेक्शन 377 के प्रति दर्शकों की समझदारी दी है। ‘अलीगढ़’ साहसिक फिल्म है।
प्रमुख कलाकार- मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव
निर्देशक- हंसल मेहता
स्टार-साढ़े चार स्टार
अवधि- 120 मिनट
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ