Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

FILMFARE AWARDS में इरफान और विद्या का चला जादू, बाकी सब रह गए पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। इरफान खान ने 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख खान (रईस) और रितिक रौशन (काबिल) फिल्म को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्टï अभिनेता का खिताब अपने नाम किया है। वहीं विद्या बालन ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते हुए फिल्म तुम्हारी सुलु में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बनने का गौरव प्राप्त किया है।

VIDYA BALAN AND IRRFAN KHAN IN FILMFARE AWARD के लिए इमेज परिणाम

मुंबई में शनिवार रात 63वें जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितरों ने शिरकत कर अवॉर्ड शो की शोभा बढ़ा डाली।

VIDYA BALAN AND IRRFAN KHAN IN FILMFARE AWARD के लिए इमेज परिणाम

इस शो का होस्त बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान और करण जौहर ने एक बार फिर अपने अलग अंदाज में किया। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड के कई सितारों ने डांस परफॉर्मेंस देकर फैंन को रोमांचित कर डाला।

VIDYA BALAN AND IRRFAN KHAN IN FILMFARE AWARD के लिए इमेज परिणाम

साके त चौधरी की फिल्म हिन्दी मीडियम को सर्वश्रेष्ठï फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया। बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार अश्विनी अय्यर तिवारी को फिल्म बरेली की बर्फी के लिए चुना गया। इरफान और विद्या पॉपुलर कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठï माने गए तो क्रिटिक्स ने राजकुमार राव ने बाजी मारते हुए फिल्म ट्रैप्ड के लिए बेस्ट एक्टर माना जबकि सीक्रेट सुपरस्टार के लिए जायरा वसीम को सर्वश्रेष्ठï अभिनेत्री चुना है। क्रिटिक्स ने न्यूटन को बेस्ट फिल्म माना है। रोचक बात है कि इस फिल्म के हीरो भी राजकुमार राव ही हैं।

63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की लिस्ट-

बेस्ट फिल्म- हिंदी मीडियम

बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स- न्यूटन

बेस्ट एक्ट्रेस- विद्या बालन (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट एक्टर- इरफान खान (हिंदी मीडियम)

बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- जायरा वसीम (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- राजकुमार राव (ट्रेप्ड)

बेस्ट डायरेक्टर- अश्विन अइय्यर (बरेली की बर्फी)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कोंकणा सेन शर्मा (अ डेथ इन द गंज)

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल- राजकुमार राव (बरेली की बर्फी)

बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल- मेहर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)

लाइफ टाइम अचीवमेंट- बप्पी लहेरी

बेस्ट डायलॉग- हितेश केवल्य (शुभ मंगल सावधान)

बेस्ट स्क्रीनप्ले- सुभाशीष भुटानी (मुक्ति भवन)

बेस्ट ओरिजनल स्टोरी- अमित मासुरकर (न्यूटन)

बेस्ट एक्टर शॉर्ट फिल्म- जैकी श्रॉफ (खुजली)

बेस्ट एक्ट्रेस शॉर्ट फिल्म- शैफाली शाह (जूस)

पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड बेस्ट शॉर्ट फिल्म- (अनहट)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन- जूस

बेस्ट शॉर्ट फिल्म नॉन फिक्शन- इनविजिबल विंग्स

बेस्ट म्यूजिक एल्बम- प्रीतम (जग्गा जासूस)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह, रोके ना रुके नैना (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर- मेघना मिश्रा, नचदी फिरा (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट लिरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्य, दिल उल्लू का प_ा है (जग्गा जासूस)

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- प्रीतम (जग्गा जासूस)

बेस्ट साउंड डिजाइन- अनिश जॉन (ट्रैप्ड)

बेस्ट कोरियोग्राफी- विजय गांगुली और रोल दुशान वारिंदानी (गलती से मिस्टेक, जग्गा जासूस)

बेस्ट एक्शन- टॉम स्ट्रूथर (टाइगर जिंदा है)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सिरशा रेय (अ डेथ इन द गंज)

बेस्ट एडिटिंग- नितिन बेद (ट्रैप्ड)

बेस्ट कॉस्ट्यूम- रोहित चतुर्वेदी (अ डेथ इन द गंज)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- पारुल सोंध (डैडी)

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending