Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राम मंदिर भूमिपूजन की तारीख है अशुभ, जानिए वजह

Published

on

Loading

अयोध्या में पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमिपूजन करने जा रहे हैं लेकिन अगर ग्रहों ओर शास्त्रों की बात मानी जाए तो पांच अगस्त का दिन किसी भी शुभ काम के लिए ठीक नहीं बताया गया है, आइए इस रिपोर्ट में जानते है कि आखिर क्यूं ऐसा कहा जा रहा है।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 5 अगस्त को गुरु वक्री स्वराशि में और शनि वक्री स्वराशि में होगा, शुक्र वृषभ राशि स्वराशि में होगा सूर्य कर्क राशि में होगा और तो और चंद्रमा कुंभ राशि में होगा। मंगल मीन राशि में होगा पाप कर्तरी योग भी इसी दिन बनेगा, पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली में पाप कर्तारी योग उस वक्त होगा, जिसमें 5 अगस्त को वो शिलान्यास करेंगे ।

https://aajkikhabar.com/340499/corona-31-deaths-in-one-day-uttarpradesh/

5 अगस्त को पंचक चल रहा होगा इसके साथ ही भद्रा मध्यकाल की होगी और धनिष्ठा नक्षत्र होगा 9:28 तक तत्पश्चात शतभिषा नक्षत्र होगा। भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि होगी श्री हरि विष्णु शयन कर रहे हैं, तो देव शक्तियां भी शयन करती हैं। ऐसे में इस समय पूजन व दूसरे मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं होता, इन्हीं सब कारणों से कहा जाता है 5 अगस्त के दिन तिथि मुहूर्त शुभ नहीं है।

यद्यपि राम ब्रह्म है, तो तिथि मुहूर्त लगन आदि का कोई फर्क नहीं पड़ेगा, फिर भी हम सब मानव है मानव पर योग लगन तिथि मुहूर्त का प्रभाव पड़ता है और मंदिर हम सब बना रहे। ऐसे में शास्त्र सम्मत होता तो मानव जाति के लिए और भी अच्छा होता।

राम मंदिर का भूमिपूजन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए बड़ी बात है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कही जा रही ये बातें राम मंदिर निर्माण पर कितना असर डालती हैं ये तो वक्त ही बताएगा।

#राममंदिर #pmmodi #5august #ayodhya #rammandir

आध्यात्म

दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास

Published

on

Loading

लखनऊ। इस बार पूरे देश में 14 नवंबर को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। इसके लिए लोगों ने अभी से घर में तैयारियां कर दी हैं। वास्तु के अनुसार हमारे घर में कई ऐसी छोड़ देते हैं जिससे घर पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। जानिए ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिन्हें दिवाली से पहले घर से निकाल फेंक देना चाहिए।

टूटे बर्तन

कई बार कप, प्लेट सहित कई चीजें ऐसी होती हैं तो थोड़ी सी टूट या चटक जाती हैं। फिर भी हम उनका इस्तेमाल करते रहते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसी चीजों को तुरंत घर से हटा देना चाहिए।

टूटा हुआ कांच

इस तरह का कांच दुर्भाग्य की निशानी माना जाता है। इसलिए अगर आपके घर पर कोई खिड़की, दरवाजा आदि का कांच टूटा हैं तो तुरंत उसे बदलवा दें। इसके साथ ही टूटा हुआ शीशा, गिलास, तस्वीर आदि को फेंक देना चाहिए।

फर्नीचर

वास्तु के अनुसार माना जाता है कि टूटा हुआ फर्नीचर का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसलिए इसे तुरंत हटा देना चाहिए।

खंडित मूर्तियां

कई बार हमें भगवान की मूर्तियां इतनाी ज्यादा प्रिय लगती हैं कि टूट जाने के बाद भी उन्हें हम नहीं हटाते है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से आप अपने घर खुद की दुर्भाग्य को प्रवेश करा रहे हैं। इसलिए अगर आपके घर पर भी कोई खंडित मूर्ति हैं तो उसे किसी मंदिर, पीपल, बरगद के पेड़ के नीचे रख सकते हैं।

इलेक्ट्रानिक समान

हर किसी के घरों में इलेक्ट्रानिक समान का खूब इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन खराब इलेक्ट्रानिक्स को फेंकने के बजाय उसे संभाल कर रख लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि खराब इलेक्ट्रानिक से कुंडली में वास्तु और शनि दोष लगता है। इसलिए अगर आपके घर पर भी खराब इलेक्ट्रानिक की चीजें पड़ी हैं तो तुरंत उसे सही करा लें या फिर फेंक दे।

घड़ी

वास्तु के अनुसार बंद घड़ी का सीधा संबंध आपके और परिवार की तरक्की से है। इसलिए अगर कोई बंद घड़ी पड़ी हुई हैं तो उसे करा लें या फिर फेंक दे।

Continue Reading

Trending