Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी सरकार ने एनएसजी के लिए बेकार की कसरत की : कांग्रेस

Published

on

मोदी सरकार ने एनएसजी के लिए बेकार की कसरत की : कांग्रेस

Loading

मोदी सरकार ने एनएसजी के लिए बेकार की कसरत की : कांग्रेस

नई दिल्ली| कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता पाने के लिए बेकार की कसरत की, जिससे देश को शर्मिदगी झेलनी पड़ी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, “कूटनीति हमेशा बुद्धिमत्ता से व शांतिपूर्वक की जाती है। हमने इस तरह की कूटनीति कहीं नहीं देखी, जिसमें यह बेहद स्पष्ट हो गया कि आप किससे लॉबिंग कर रहे हैं और कौन आपका पक्ष ले रहा है।”

शर्मा ने कहा, “यह भारत के लिए शर्मिदगी की बात है, जिसकी जरूरत ही नहीं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार इस तरह की मजबूत लॉबिंग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए करती तो बात समझ में आती।” उन्होंने कहा कि एनएसजी जैसे मामले में इस तरह की जोर-आजमाइश की कोई जरूरत नहीं है, जिसके कारण भारत की तुलना पाकिस्तान के साथ हो। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री व उनकी सरकार ने इस तरह का हो-हल्ला, जोरदार अभियान व लॉबिंग क्यों की? साल 2008 में एनएसजी ने भारत को विशेष छूट दी थी, जिसके कारण कई वर्षो तक अलग-थलग रहने के बाद भारत को परमाणु शक्तिसंपन्न देशों के साथ हिलने-मिलने की मंजूरी मिली।”

शर्मा ने कहा कि जो समझौता हुआ, उसने अमेरिका के साथ समझौते का भारत का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ आईएईए (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के समझौते ने भारत को एनएसजी देशों के साथ व्यापार की भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा, “एनएसजी देश भारत को रिएक्टर बेच सकते हैं और भारत भी ऐसा कर सकता है। इसलिए एनएसजी मुद्दे पर इस तरह की जोर-आजमाइश की जरूरत ही नहीं थी।” शर्मा ने कहा कि एनएसजी की सदस्यता से भारत के परमाणु व्यापार में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं आएगा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending