Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अपनी फोटो के राजनीतिक इस्तेमाल से आहत है यह शख्स

Published

on

गुजरात दंगे का चेहरा बनी है कुतुबुद्दीन अंसारी की तस्वीर, बॉलिवुड की कई फिल्मों में भी हुआ अंसारी की तस्वीर का प्रयोग, गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी के खिलाफ तस्‍वीर का प्रयोग, फोटो का राजनीतिक इस्‍तेमाल

Loading

गुजरात दंगे का चेहरा बनी है कुतुबुद्दीन अंसारी की तस्वीर, बॉलिवुड की कई फिल्मों में भी हुआ अंसारी की तस्वीर का प्रयोग, गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी के खिलाफ तस्‍वीर का प्रयोग, फोटो का राजनीतिक इस्‍तेमाल

गुजरात दंगे का चेहरा बनी है कुतुबुद्दीन अंसारी की तस्वीर

अहमदाबाद। गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी को कठघरे में खड़ा करने में एक तस्‍वीर का काफी प्रयोग विरोधियों ने‍ किया। तस्‍वीर ऐसी थी जिसकी यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं, लेकिन हकीकत इससे उलट है। गुजरात दंगों के वक्त प्रयोग हुई कुतुबुद्दीन अंसारी की तस्वीर पूरी तरह से फर्जी थी। दंगों के 14 साल बाद भी अपनी तस्वीर के राजनीतिक प्रयोग से अंसारी आहत हैं। असम और पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार में कांग्रेस द्वारा अपनी तस्वीर प्रयोग करने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘हर कोई मेरी तस्वीर देखकर मेरी नीयत पर संदेह कर रहा है। मुझे पता भी नहीं था कि कांग्रेस के पोस्टर में मेरी तस्वीर का प्रयोग हुआ है।’ 2002 गुजरात दंगों के वक्त अंसारी की उम्र 29 साल थी और आंखों में आंसू भरे, दया की गुहार लगाते उनकी तस्वीर दंगों की बेंचमार्क फोटो की तरह प्रयोग की गई।

बॉलिवुड की कई फिल्मों में भी हुआ अंसारी की तस्वीर का प्रयोग

उन्होंने कहा, ‘मैं 43 साल का हो चुका हूं और उस घटना को बीते 14 साल हो चुके हैं। अपने मतलब के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल राजनेताओं से लेकर बॉलिवुड और आतंकी संगठनों तक ने किया है। कभी-कभी तो लगता है कि मैं गुजरात दंगों में मर गया होता तो अच्छा था। मैं अपने बच्चों को नहीं बता सकता कि उस तस्वीर में क्यों रो रहा हूं और क्यों दया की भीख मांग रहा हूं।’ असम और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार के पोस्टर में अंसारी की उसी तस्वीर का प्रयोग किया है। तस्वीर का कैप्शन है, ‘क्या मोदी के गुजरात का मतलब सिर्फ विकास है? क्या आप असम को गुजरात बनाना चाहते हैं। फैसला आपके हाथ में है।’

एक मुस्लिम बहुल चॉल में एक कमरे के घर में जलीलुद्दीन अंसारी परिवार के साथ रहते हैं। टेलर का काम करने वाले अंसारी ने बताया, ‘मैं अपने काम से पत्नी और तीन बच्चों का लालन-पालन ठीक तरह से कर पा रहा हूं। मुझे समझ नहीं आता कि राजनीतिक पार्टियां मेरी तस्वीर का प्रयोग क्यों करती हैं? क्या उन्हें समझ में नहीं आता है कि इससे मेरी जिंदगी और मुश्किल हो जाती है।’ अंसारी ने BJP का नाम लिए बिना कहा, ‘कुछ पार्टी के नेता सोचते हैं कि मैं जान-बूझकर ऐसा कर रहा हूं। मैं इरादतन अपनी तस्वीर का प्रयोग करवाता हूं। इन सबसे मेरी जिंदगी और मुश्किल हो गई है। मैं किसी से कुछ नहीं चाहता। मैं सिर्फ अपनी जिंदगी शांति के साथ गुजरात में रहकर बिताना चाहता हूं।’

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending