हेल्थ
‘हेल्थकेयर एट होम’ की सेवा अब पूरे हरियाणा में
गुड़गांव| बर्मन परिवार (डाबर के प्रवर्तक) और हेल्थकेयर एट होम, ब्रिटेन के संस्थापकों के संयुक्त उद्यम हेल्थकेयर एट होम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचसीएएच) ने हरियाणा के कई शहरों में होम हेल्थकेयर सेवाओं का विस्तार किया है। चूंकि अपने घरों में ऐसी सेवाएं लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए भारत में यह श्रेणी काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। एचसीएएच इंजेक्शन प्रबंधन, घावों की मरहम पट्टी, किराये पर और खरीदने के लिए चिकित्सकीय उपकरण, चिकित्सकीय परीक्षणों के लिए नमूने के संग्रह जैसी रोजाना की आधारभूत जरूरतों के साथ घर पर कीमोथेरेपी, घर पर आईसीयू, सर्जरी के बाद की देखभाल जैसी विभिन्न प्रकार की विशेषज्ञ सेवाओं जैसी विभिन्न सेवाएं मुहैया कराती हैं।
इस बारे में विवेक श्रीवास्तव, सीईओ एवं सह-संस्थापक, हेल्थकेयर एट होम इंडिया ने कहा, “हमारी स्वास्थ्य सेवा डिलिवरी प्रणाली की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक खास तौर पर छोटे शहरों में आधुनिक अस्पतालों की कमी है। हेल्थकेयर एट होम इंडिया बेहतरीन उपकरणों, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले कुशल पेशेवर और मरीज के घर पर हर वक्त देखभाल जैसी सुविधाएं मुहैया कराकर इन शहरों के मरीजों को एक विकल्प उपलब्ध कराती है।”
एचसीएएच हरियाणा में अब गुड़गांव, फरीदाबाद, करनाल, समालखा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और पानीपत में अपनी सेवाएं मुहैया कराती है। पिछले साल एचसीएएच ने पंजाब और राजस्थान में चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और अजमेर में अपनी सेवाओं का विस्तार किया।
घर तक पहुंचाई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों के लिए लाभदायक हैं क्योंकि ये प्रत्येक मरीज को विशेषज्ञ पेशेवरों द्वारा जरूरत के मुताबिक नियमों का ध्यान रखते हुए देखभाल मुहैया कराते हैं, जिससे मरीज की सेहत में सुधार में लगने वाला समय काफी कम हो जाता है।
होम केयर सेवाओं का इस्तेमाल करना खर्च के लिहाज से बेहतर होने के साथ ही चिकित्सकीय परिणामों के ²ष्टिकोण से भी उपयुक्त हैं।
हेल्थकेयर एट होम इंडिया के कारोबार इकाई निदेशक डॉ. गौरव ठुकराल ने बताया, “भारत में घर पर मुहैया कराई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कम है, लेकिन फिर भी धीरे-धीरे इनकी लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है। पूरे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एचसीएएच की सेवाएं उपलब्ध होने से लोगों के पास विश्वस्तरीय चिकित्सकीय सुविधाएं हासिल करने के अधिक विकल्प होंगे।”
उन्होंने बताया कि मरीजों के अलावा चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों के लिए भी प्रीमियम स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में रोजगार पाने का एक बेहतर विकल्प होगा।
हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में अपनी सेवाओं का विस्तार करने से पहले वर्ष 2012 में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक एचसीएएच दिल्ली एनसीआर, जयपुर, चंडीगढ़, लुधियाना, अंबाला, मुंबई, अमृतसर, हैदराबाद बेंगलुरू, कोच्चि, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में तीन लाख से भी अधिक मरीजों तक अपनी सेवाएं पहुंचा चुकी है।
लाइफ स्टाइल
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
नई दिल्ली। सुबह उठने के बाद अक्सर लोगों का चेहरा डल नजर आता है, तो आपको कुछ छोटे-छोटे उपाय करने चाहिए जिससे कि आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सके। रात के समय अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करके सोते हैं, तो फिर सुबह आपकी स्किन काफी दमकती हुई नजर आएगी।
आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आप रात के समय चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल से मसाज करके सोएं। इससे आपका चेहरा सुबह उठने पर काफी ग्लोइंग नजर आएगा।
मेकअप उतारकर सोएं
आप अगर मेकअप के साथ ही सो जाते हैं, तो इससे आपका चेहरा डल नजर आने लग जाता है। साथ ही रात के समय मेकअप में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन पर रिएक्ट भी कर सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पिम्पल्स से बचाव के लिए मेकअप उतारकर सोएं।
रात को चेहरे पर सीटीएम जरूर करें
चेहरे को ग्लोइंग बनाने और डलनेस दूर करने के लिए सीटीएम रूटीन को फॉलो करें। इसके लिए रात को सोने से पहले आपको चेहरा क्लींजर से साफ करना है, फिर टोनिंग करने के बाद मॉश्चराइजर लगाना है।
चेहरे पर फेसमॉस्क लगाकर न सोएं
कई ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन पर लिखा होता है कि यह नाइट ग्लोइंग पैक की तरह काम करते हैं और आप इसे रात में लगाकर सो सकते हैं लेकिन हर किसी की स्किन पर यह प्रॉडक्ट सूट नहीं करते हैं, इसलिए रात को कोई भी फेसमास्क लगाकर न सोएं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद5 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश7 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार