मुख्य समाचार
ऑनर किलिंग बंद हो : शरमीन ओबैद
राधिका भिरानी
नई दिल्ली| पाकिस्तान की पहली अकादमी पुरस्कार विजेता शरमीन ओबेद-चिनॉय का कहना है कि उनके देश में हजारों महिलाएं ‘ऑनर किलिंग’ का शिकार हुई हैं।
अपने एक वृतचित्र के लिए ऑस्कर में नामित शरमीन ने कहा कि ‘ऑनर किलिंग’ के नाम पर कई महिलाओं को जलाकर, गोली मारकर और गला घोंटकर मार दिया जाता है।
शरमीन ने कराची से ई-मेल के जरिए एक साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, “मैं विश्व को यह संदेश देना चाहती हूं कि ‘ऑनर किलिंग’ पाकिस्तान में प्रचलित है, लेकिन यह हमारी संस्कृति या धर्म का हिस्सा नहीं है। मुझे लगता है कि हमारे लिए यह एक बड़ी जीत होगी, अगर हम इसके खिलाफ एकजुट होकर विरोध करें और एक ‘एंटी ऑनर किलिंग लॉ’ पास कराएं।”
‘एंटी ऑनर किलिंग लॉ (आपराधिक कानून संशोधन )’ विधेयक को मार्च, 2015 में सीनेट में पास किया गया था, लेकिन बाद में यह 2014 को संसद में पारित नहीं हो सका।
पाकिस्तान की जानी-मानी फिल्मकार का कहना है कि एक स्वर्ण प्रतिमा बनाए जाने के बजाए उनके लिए इस जघन्य अपराध के खिलाफ एक सख्त कानून पारित किया जाना सबसे बड़ी जीत होगी।
शरमीन की फिल्म ‘ए गर्ल इन रीवर : द प्राइस ऑफ फोरगिवनेस’ एक लड़की सबा मकसूद की कहानी है, जिसका एक ही कसूर होता है अपने पसंद के लड़के से प्यार करना। जिसके लिए उसका परिवार उसे गोली मारकर नदी में फेंक देते हैं, लेकिन वह बच जाती है।
इस फिल्म को ऑस्कर 2016 के वृतचित्र वर्ग में शामिल किया गया था, जिसने पाकिस्तानी सरकार की आंखे खोल दी।
शरमीन को बधाई देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक ‘उचित कानून’ के साथ इस सामाजिक बुराई को देश से बाहर निकालने के लिए सरकार की ओर से प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इसके लिए शरमीन ने एक ऑनलाइन याचिका की शुरुआत की है, जिसमें उनका लक्ष्य इस याचिका को शरीफ के पास भेजने से पहले इस पर 5,000 हस्ताक्षर हासिल करना है।
शरमीन ने कहा कि पाकिस्तान में 2015 में ‘ऑनर किलिंग’ की कोई व्यापक सूची नहीं है, लेकिन 2015 में ‘ऑनर किलिंग’ के नाम पर करीब 1,005 लोगों की हत्या की गई थी। इसमें पुरुषों भी शामिल हैं, लेकिन महिलाएं इसकी सबसे अधिक शिकार होती हैं।
शरमीन ने 2012 में अपने वृतचित्र ‘सेव फेस’ के लिए ऑस्कर जीता था। इसमें उन्होंने पाकिस्तान की ‘एसिड अटैक’ पीड़िता की कहानी को दर्शाया था।
फिल्मकार का कहना है कि फिल्म के जरिए इस प्रकार के मुद्दों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है और उनकी फिल्म ‘अ गर्ल इन रिवर..’ में उस दबाव को भी दर्शाया गया है, जिसे ‘ऑनर किलिंग’ से बचने वाला पीड़ित झेलता है।
शरमीन का कहना है कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह सबा की कहानी सच्चे और अलग ढंग से बताएं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता