Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

IAS के हत्यारों को बेनकाब करने की जिम्मेदारी CBI को

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईएएस अनुराग तिवारी की मौत के मामले में सोमवार को राज्य सरकार ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। यह जानकारी प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने दी।

लखनऊ स्थित शास्त्री भवन में अरविंद कुमार ने कहा, “ये तय किया गया है कि इस मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर की जाएगी।”

अरविंद कुमार ने कहा कि किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। कोई भी राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा। कई बार शांति व्यवस्था की स्थिति इसलिए बिगड़ जाती है, क्योंकि लोगों का आरोप रहता है कि भेदभाव हुआ है। अब से डिस्ट्रिक्ट लेवल का अफसर शांति व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति में जिम्मेदार होगा।

पत्रकार वार्ता में मौजूद डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा, “हम वैज्ञानिक आधार का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे। पिछले साल 15 करोड़ के उपकरण खरीदे गए। फॉरेंसिक साइंस एयर साइबर सेल को सुधारने के लिए हम प्रयासरत हैं।”

सहारनपुर घटना को लेकर सुलखान ने कहा कि सहारनपुर में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। एक अंबेडकर जयंती पर और दूसरा शब्बीरपुर गांव में हुई आगजनी। उसमें मुआवजा दिया गया है। उसके बाद से कोई ऐसी घटना नहीं हुई है। कई लोग जो अशांति फैलाना चाहते थे, वे गिरफ्तार हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि आईएएस अनुराग तिवारी के मौत के मामले में सोमवार को उनके परिजन सीएम योगी से मिलने पहुंचे। परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग रखी थी।

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद आईएएस के परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे, जहां एसएसपी ने उनकी तहरीर ली और मामले में केस दर्ज करने के निर्देश दिए। अब इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की 17 मई को संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। उनका शव लखनऊ के हजरतगंज में मीराबाई गेस्ट हाउस के पास सडक़ पर मिला था।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending