Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सुरक्षा जागरुकता के लिए ‘नियर-मिस रिर्पोटिंग’ जरुरीः माहेश्वरी

Published

on

सुरक्षा जागरुकता,‘नियर-मिस रिर्पोटिंग’, इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड की आँवला इकाई

Loading

सुरक्षा जागरुकता,‘नियर-मिस रिर्पोटिंग’, इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड की आँवला इकाई

आँवला(बरेली)। विश्व की सबसे बडी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड, इफको की आँवला इकाई में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे वर्ष भर को नियर -मिस रिर्पोटिंग के तौर पर कार्य करने का संकल्प लिया गया। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने सुरक्षा जागरुकता के लिए ‘नियर -मिस रिर्पोटिंग‘ फायर एण्ड सेफ्टी विभाग को अवगत करायें जिससे तहत इफको कर्मियों छोटी से छोटी सूचना पर संबधित विभाग पूरे घटनाक्रम को बारीकी जांच पडताल करेगा। जिसका मकसद घर और कार्यस्थल पर होनी वाली दुर्घटना को समय से पहले ही नियंत्रित कर टाला जा सके। इसी क्रम में माहेश्वरी ने सयंत्र के महत्वपूर्ण स्थलों पर स्लोगन ‘नियर-मिस रिर्पोटिंग छोटी हो या बड़ी। दुर्घटना निवारण की है अहम कड़ी प्रोत्साहित किया‘।। चस्पा किये जाने के निर्देश दिये। जिससें इफको कर्मी सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहें।

कार्यक्रम के शुरुआत उप-महाप्रबंधक अग्नि एंव सुरक्षा एन पी राव ने इकाई प्रमुख के स्वागत भाषण से की। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने अधिकारियों और इफको कर्मियों को शपथ दिलायी … हम सत्यनिष्ठापूर्वक प्रतिज्ञा करते हैं कि हम पुनः अपने आपको सुरक्षा,स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के प्रति समर्पित करेगें एंव नियमों,विनियमों  तथा कार्यविधियों के पालन हेतु यथा शक्ति प्रयत्न करेंगे।

माहेश्वरी ने कहा कि सरुक्षा के प्रति हमंे सदैव सजग रहने की जरुरत है। छोटी सी दुघर्टना से हम और हमारा परिवार प्रभावित होता है। कार्यक्रम के अंत में फीता काट कर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने अग्नि एंव सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन ने किया। कार्यक्रम के आयोजक उप-महाप्रबंधक अग्नि एंव सुरक्षा श्री एन पी राव ने इकाई प्रमुख के स्वागत करते हुए बताया कि सुरक्षा जागृति एंव प्रसार के उद्देश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत 10 मार्च 2016 तक चलने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होगें।

सेमिनार हाल तकनीकि भवन में ‘सुरक्षा प्रंबधन में वर्क परमिट की भूमिका।‘‘ विषय पर सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता 5 मार्च को

रन फार हेल्थ 6 मार्च को टाउनशिप शापिंग सेंटर से

आनन्द भवन क्लब में आयोजित सुरक्षा चित्र प्रतियोगिता में 6 मार्च को कक्षा एक  से 10 तक तीन वर्गो में स्कूली बच्चे लेगें हिस्सा

सेमिनार हाल तकनीकि भवन में 8 मार्च को सुरक्षा पहेली

अग्नि एंव सुरक्षा भवन के सामने 9 मार्च को फायर ड्रिल

सेमिनार हाल तकनीकि भवन 9 मार्च को वाद – विवाद प्रतियोगिता

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन पर 10 मार्च को पुरस्कारों का होगा वितरण। 

हर वर्ष की भांति सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता में इफको कर्मियों का आमंत्रित किया गया। स्लोगन लोगों में अपना संदेश देने में सफल होगें उन्हे पुरस्कृत किया जायोगा। कार्यक्रम के अंत में फायर एंड सेफ्टी विभाग के हरीश रावत ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले तमाम इफको कर्मियों और अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी, महाप्रबंधक, जी के गौतम, आर के श्रीवास्तव, रवि अग्निहोत्री,पी एन शाह,के सी सती,एम आलम,ए के शुक्ला,कर्नल आर एस मारवाहा,एस के गुप्ता,ए के मित्तल, आर सी तिवारी,वेंकट एस के,संजीव सक्सेना,एमआर सिद्वीकी,शमशेर सिंह ए के पाण्डेय और आँवला इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सर्वेश यादव, महामंत्री जीत सिंह बजेठा ,आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश रावत, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद

Published

on

Loading

संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Continue Reading

Trending