Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

IND v SA  मैच में डीवीलियर्स नहीं खेले तो भारत का पलड़ा रहेगा भारी

Published

on

IND v SA, डीवीलियर्स, भारत, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

Loading

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला होने जा रहा है। ग्रुप-बी के आखिर के बचे दोनों मैच क्वॉर्टर फाइनल जैसे हैं। दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है।

IND v SA, डीवीलियर्स, भारत, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

दक्षिण अफ्रिका की टीम के लिए को इस निर्णायक मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स की फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है। उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

बता दें कि 33 वर्षीय डीवीलियर्स को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्‍त चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि बाद में फील्डिंग करने के लिए वो फिर से मैदान पर लौटे थे। पाकिस्तान ने इस मैच को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 19 रन से जीता था।

पाकिस्तान ने वो मैच डकवर्थ-लुईस नियम के तहत जीता था। प्ले ऑफ में बने रहने के लिहाज से भी पाकिस्तान के लिए वो मैच काफी अहम था। उस मैच के दौरान ही एबी डीवीलियर्स चोटिल हो गए थे।

इसके बाद उन्हें फिल्डिंग करने में भी खासी दिक्कत उठानी पड़ी थी। अब डीवीलियर्स की चोट गंभीर नजर आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका को जहां श्रीलंका को जहां 96 रनों के अंतर से हराया था। वहीं पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराया था। मुकाबला पल-पल रोचक होता जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद श्रीलंका ने भारत को हराकर इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending