Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारत को टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए काफी समय मिला : बांगर

Published

on

भारत को टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए काफी समय मिला : बांगर

Loading

भारत को टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए काफी समय मिला : बांगर

एंटिगा| भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिए काफी समय मिला है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत ने तैयारी के लिए अच्छी संख्या में अभ्यास मैच भी खेले हैं।

बांगर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारी तैयारी काफी अच्छी है। बेंगलुरू में आयोजित अभ्यास शिविर में भी हमने अच्छी तैयारी की थी और सेंट किट्स में हुए दो अभ्यास मैचों में भी हमने अच्छी तैयारी की। मुझे याद नहीं की हमें पिछले दो-तीन साल में तैयारी के लिए इतना समय कब मिला था।”

उन्होंने कहा, “मैच में आने वाली अलग-अलग परिस्थतियों के लिए हमने तैयारी कर ली है। हमने अपनी रणनीति और उनके क्रियान्वयन पर भी चर्चा की है। हमने हर तरीके से तैयारी की है। जो समय हमारे पास था उससे तैयारी के अलावा तालमेल बिठाने में भी अच्छी मदद मिली।”

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ खेले गए दोनों अभ्यास मैच ड्रॉ रहे थे। मेहमानों को इन मैचों में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी परखने का मौका मिला था। बांगर ने कहा है कि पहले टेस्ट में घासयुक्त पिच मिल सकती है।

उन्होंने कहा, “हमने अभी पिच पर घास देखी है। अगले मैच से पहले हमें विकेट पर घास मिले तो हैरानी नहीं होगी। लेकिन यह देखना होगा की मैच के लिए विकेट पर कितनी घास रखी जाती है। हमने इस बात को ध्यान में रखकर भी तैयारी की है कि कुछ घासयुक्त पिचें भी मैच बढ़ने के साथ धीमी होती जाती हैं।”

अध्यक्ष एकादश के स्पिन गेंदबाज राहकीम कॉर्नवॉल ने दूसरे अभ्यास मैच में 118 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी को समाने ला दिया था। लेकिन बांगर ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया।

बांगर ने कहा, “अगर आप अच्छी गेंद पर आउट होते हैं तो यह चिंता की बात नहीं है, चाहे वह स्पिन हो या तेज गेंदबाज। हमें इस बात को स्वीकार करना चाहिए और गेंद की काबिलियत पर ध्यान देना चाहिए। इसी पर हमने चर्चा की। मैं स्पिन या तेज गेंदबाजी के खिलाफ कोई कमजोरी नहीं देखता।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending