Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जिस शब्द को सुनकर ज्यादातर भारतीय हो जाते हैं शर्मसार, उसने दिलाया भारत को ऑस्कर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। 2019  में भारत ने अपना नाम ऑस्कर विनर्स की लिस्ट में दर्ज़ करवा लिया है। इस साल भारत के हाथ बड़ी सफलता लगी है। 91वें एकेडमी  अवॉर्ड्स 2019  में पीरियड्स यानी  माहवारी को लेकर भारत की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाने वाली फिल्म”पीरियड्स एन्ड ऑफ़ सेंटेंस ने बेस्ट डाक्यूमेंट्री अवार्ड जीता है।
फिल्म की कहानी, सब्जेक्ट और स्टारकास्ट भारतीय है। ये डॉक्यूमेंट्री उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़कियों के जीवन पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे आज भी हमारे समाज में पीरियड्स को लेकर शरम और डर है। माहवारी जैसे अहम मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जागरुकता की कमी  हैं।
आपको बता दें,ये डॉक्यूमेंट्री 25 मिनट की है। फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा हैं। वे इस डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी इकलौती भारतीय हैं। इस डाक्यूमेंट्री का निर्देशन रायका ज़ेहताबची ने किया है। ऑस्कर अवार्ड जीतने के बात गुनीत मोंगा ने अपनी ख़ुशी ट्विटर के ज़रिये ज़ाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया कि”आज मेरे साथ-साथ इस दुनिया की हर लड़की की जीत हुई हैं,तुम सब स्वर्ग से उतरी देवियां हो।
इस डाक्यूमेंट्री की ख़ास बात यह है की इस फिल्म मैं रियल स्टार्स ने काम किया हैं। इस डाक्यूमेंट्री को बनाने के पीछे की कहानी काफी रोचक है। इसे बनाने मैं कैलिफ़ोर्निया के ऑकवुड स्कूल के छात्रों और वहाँ की इंग्लिश टीचर का एहम योगदान है।
दरअसल, ऑकवुड स्कूल के स्टूडेंट को एक लेख में भारत के गांवों में पीरियड को लेकर शर्म के बारे में पता चला। फिर सबसे पहले बच्चों ने NGO से संपर्क कर चंदा इकट्ठा किया और गांव की लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन्स बनाने वाली मशीन डोनेट की। फिर भारतीय के मन मैं पीरियड्स जैसे टैबू को लेकर जो शर्म और डर हैं उसे दूर करने के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाने का प्लान बनाया।
रिपोर्ट-मानसी शुक्ला

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending