Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी संदीप सिंह की गोली मार कर हुई हत्या, सामने आया हमलावरों का वीडियो

Published

on

Loading

पंजाब के मल्लियां में सोमवार को चल रहे मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अंबियान गांव के रहने वाले संदीप की शाम छह बजे जालंधर के मालियां गांव में कबड्डी कप के दौरान अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। पता चला है कि उनके सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई है।

Kabaddi Player Sandeep Singh Nangal Ambain Shot and Killed

घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जालंधर के मालियां गांव में कबड्डी कप के दौरान अज्ञात हमलावरों ने नंगल अंबियान गांव के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह को गोली मार दी। गोली उनके सिर और सीने में मारी गई है।

सामने आया हमलावरों का वीडियो

अब इस पुरे हत्याकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटनाक्रम का ये वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। इस वीडियो को अब तक कुल 30 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो में देखा जा सकता है की बदमाश हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। लोग इधर से उधर भागने लगे और हमलावर 20 राउंड फायर कर आराम से मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि जब संदीप नकोदर के मल्लियां खुर्द गांव में टूर्नामेंट स्थल से बाहर आया तो चार लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं।

गांव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी इसी दौरान संदीप अपने कुछ साथियों को छोड़ने बाहर गया था। वहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच

Published

on

Loading

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।

SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।

 

Continue Reading

Trending