मुख्य समाचार
आईपीएल : पंत और डी काक की साझेदारी से जीती दिल्ली
राजकोट| ऋषभ पंत (69) और क्विंटन डी काक (46) के बीच पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में मंगलवार को गुजरात लायंस को आठ विकेट से हरा दिया।
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने दिल्ली को 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 17.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पंत ने 40 गेंदों में दो छक्के और नौ चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा डी काक के साथ पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, डी काक ने अपनी पारी में 45 गेंदें खलेते हुए एक छक्का और पांच चौके लगाए।
दिल्ली के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करने वाली गुजरात ने दिनेश कार्तिक की 43 गेंदों में पांच चौकों की मदद से खेली गई 53 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 149 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को जीत दर्ज करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई और उसने 16 गेंद पहले मैच अपने नाम कर लिया।
सलामी बल्लेबाज पंत और डी काक ने टीम को मनमाफिक शुरुआत दी। पंत ने एक छोर से तेज खेल खेला तो डी काक ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। गुजरात को पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर का इंतजार करना पड़ा। रविन्द्र जडेजा ने पंत को विकेट के पीछे कैच करा गुजरात को पहली सफलता दिलाई।
पंत के जाने के बाद उनके जोड़ीदार डी काक अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें शिविल कौशिक ने 121 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
इसके बाद संजू सैमसन (नाबाद 19) और ज्यां पॉल ड्यूमिनी (नाबाद 13) ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। सैमसन ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रेंडन मैक्लम (1) तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर 17 के कुल स्कोर पर जहीर खान का शिकार बने। दूसरे सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ (15) आक्रामक मूड में थे। उन्होंने पहले ओवर में एक और दूसरे ओवर में दो चौके लगाए लेकिन शहबाज नदीम ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया।
स्मिथ के बाद आए एरॉन फिंच (5) भी नदीम का शिकार बने। गुजरात ने 24 रनों पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। संकट के समय में कप्तान सुरेश रैना (24) ने कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
रैना को अमित मिश्रा ने पवेलियन भेजा। रैना के बाद रविन्द्र जडेजा (नाबाद 36) ने कार्तिक का साथ दिया और पारी को आगे बढ़ाया। टीम का स्कोर जब 127 था तब मोहम्मद समी ने कार्तिक को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
जेम्स फॉक्नर (7) जल्दी रन बनाने की कोशिश में पवेलियन लौट गए। जडेजा ने अंत तक खेलते हुए टीम को 149 के स्कोर तक पहुंचाया।
गुजरात की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नदीम रहे। उन्होंने तीन ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उनके अलावा मौरिस, जहीर, मिश्रा, समी ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव