करियर
जामिया पत्रकारिता स्कूल को मिला भारत में ‘सर्वश्रेष्ठ’ का दर्जा
नई दिल्ली| जामिया मिलिया इस्लामिया के पत्रकारिता स्कूल को एक पत्रिका ने देशव्यापी सर्वेक्षण के बाद भारत के सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता स्कूल का दर्जा दिया है। विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया, “जामिया मिलिया इस्लामिया के मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (एमसीआरसी) ने लगातार दूसरे साल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त या संबंद्ध शीर्ष व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों की अखिल भारतीय रैंकिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है। यह सर्वेक्षण आऊटलुक पत्रिका द्वारा किया गया है।”
विश्वविद्यालय के वास्तुकला संकाय ने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है। कानून संकाय को छठा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि पिछले साल इसकी रैंकिंग 10वें नंबर पर थी। पत्रिका ने कहा, “भारत के 1,700 कॉलेजों को नौ वर्गो में विस्तृत प्रश्नावली भेजी गई थी। इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, आर्किटेक्चर, लॉ, होटल मैनेजमेंट, सोशल वर्क, मास कम्युनिकेशन और फैशन टेक्नोलॉजी शामिल थे।”
इस प्रश्नावली में कॉलेज को पांच प्रमुख मानकों के आधार पर नापा गया, जिसमें दाखिला प्रक्रिया, अकादमिक उत्कृष्टता, बुनियादी संरचना और सुविधाएं, व्यक्तित्व विकास और उद्योग जगत तक पहुंच एवं प्लेसमेंट शामिल थे। एमसीआरसी देश के सबसे पुराने पत्रकारिता संस्थानों में से एक है और कई दिग्गज पत्रकार यहां के पूर्व छात्र रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।
क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।
सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, AQI एक बार फिर 400 पार
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
नेशनल23 hours ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 days ago
छठ पर दिल्ली में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, LG के प्रस्ताव पर सीएम आतिशी का फैसला