Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जीतू ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता स्वर्ण

Published

on

जीतू ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता स्वर्ण

Loading

जीतू ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता स्वर्ण

बैंकॉक| भारत के अग्रणी निशानेबाज जीतू राय ने यहां जारी निशानेबाजी विश्व कप में शुक्रवार को पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। जीतू ने फाइनल राउंड में 191.3 अंक हासिल किए। पूर्व विश्व चैम्पियन चीन के पांग वेई ने 186.5 अंकों के साथ रजत जीता जबकि ओलम्पिक पदक विजेता चीन के वांग झीवेई ने 165.8 अंकों को साथ कांस्य जीता।

भारत के प्रकाश नानजप्पा ने क्वालीफाईंग दौर में 549 अंक जुटाए थे और वह 17वें स्थान पर रहे।

जीतू ने 60 शॉट्स के क्वालीफाईंग सीरीज में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। जीतू ने कुल 562 अंक हासिल किए थे। वेई क्वालीफाईंग में 564 अंकों के साथ पहले स्थान पर थे। वांग ने 563 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।

पूर्व विश्व चैम्पियन जापान के तोमोयुकी मासुदा को भी फाइनल में खिताब का दावेदार माना जा रहा था। मासुदा ने एशियाई शूटिंग क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन किया था। मासुदा हालांकि पांचवें स्थान पर रहे। काफी समय तक वह तीसरे स्थान पर चल रहे थे।

शनिवार को प्रतियोगिता में पुरुषों की 50 मीटर प्रोन व 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल होगा। जीतू पिस्टल स्पर्धा में गगन नारंग और चैन सिंह के सात हिस्सा लेते हुए अपने खाते में एक और पदक डालना चाहेंगे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending