Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राइजिंग कश्मीर के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की हत्या

Published

on

Loading

श्रीनगर अंग्रेजी दैनिक ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की आतंकियों ने हत्या कर दी। शुजात बुखारी की हत्या पर दुख जताते हुए कई पत्रकार संगठनों ने इसकी निंदा की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें न्याय और शांति की लड़ाई लड़ने वाला बहादुर योद्धा बताया। श्रीनगर में शुजात बुखारी की अंत्येष्टि में शुक्रवार को भारी भीड़ जुटी।

राज्य पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद्य ने कहा, “करीब 7:15 मिनट पर शुजात बुखारी प्रेस एन्क्लेव स्थित अपने कार्यालय से बाहर आए थे और जब वह अपनी कार में थे, आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया।”

श्रीनगर अंग्रेजी दैनिक ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रधान संपादक शुजात बुखारी को अस्पताल ले जाते लोग

उन्होंने कहा, “तीन मोटरसाइकिल सवार आतंकवादी आए और शुजात बुखारी व उनके सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी। शुजात बुखारी और एक सुरक्षाकर्मी का निधन हो गया और एक अन्य गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।”

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुखारी की हत्या पर आश्चर्य जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “शुजात बुखारी के अचानक हत्या से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। ईद की पूर्व संध्या पर आतंक ने अपना बदसूरत सिर उठाया है। मैं इस बिना दिमाग वाली हिंसा की कड़ी निदा करती हूं और उनके आत्मा की शांति के लिए दुआ करती हूं। मेरी गहरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।”

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा, “शुजात को जन्नत में जगह मिले और उनके चाहने वालों को संकट की इस घड़ी में ताकत मिले।”

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह ने भी घटना पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या एक डरपोक कार्य है। यह कश्मीरियों की आवाज दबाने का प्रयास है। वह एक साहसी और निडर पत्रकार थे। उनकी मौत की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं। मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है।”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, “मैं राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के बारे में सुनकर दुखी हूं।” उन्होंने कहा, “वह बहादुर व्यक्ति थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में निर्भीकता से न्याय व शांति के लिए संघर्ष किया। मेरी शोक संवेदना उनके परिवार के साथ है। उनकी कमी खलेगी।”

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संपादक शुजात बुखारी की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुखर्जी ने ट्वीट किया, “मैं शुजात बुखारी की जघन्य हत्या पर स्तब्ध हूं। इस तरह की पागलपन वाली हिसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है। मेरी संवेदना उनके परिजनों व दोस्तों के साथ है। उनकी आवाज कभी शांत नहीं होगी।”

जनाजे में उमड़ा हुजूम

शुजात बुखारी के जनाजे में शुक्रवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बुखारी को बारामूला स्थित पैतृक गांव खीरी में दफनाया गया। अंत्येष्टि के दौरान यहां की सारी दुकानें बंद रहीं। ईद से दो दिन पहले हुई इस घटना की देश भर में निंदा की गई।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राज्य के लोकनिर्माण मंत्री नईम अख्तर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज, स्थानीय पत्रकारों और समाज के सभी वर्गों के लोगों ने जनाजे में शिरकत की। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी यहां मौजूद रहीं। (इनपुट आईएएनएस)

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending