मनोरंजन
अकाउंट हैक नहीं हुआ था, कपिल शर्मा ने ही दी थी गालियां, बोले, मुझसे मांगी 25 लाख की फिरौती
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मान लिया है कि शुक्रवार को उनका अकाउंट हैक नहीं हुआ था बल्कि गालियों भरे दो ट्वीट उन्हीं के थे जिनके बारे में सफाई दी गई थी कि किसी ने उनका अकाउंट हैक करके ये ट्वीट किए हैं। इसके साथ ही शनिवार को दूसरे ट्वीट में कपिल ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी उस रिपोर्ट की कॉपी भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपनी दो पूर्व मैनेजरों समेत एक वेबपोर्टल के संपादक के खिलाफ 25 लाख रुपयों की फिरौती मांगने का आरोप लगाया था। वहीं दूसरी तरफ वेबपोर्टल के संपादक ने यूट्यूब पर एक ऑडियो क्लिप अपलोड की है जिसमें उनका आरोप है कि कपिल शर्मा ने उन्हें फोन करके धमकाया और उनकी बेटी के बारे में अश्लील बातें कीं।
Maine jo b likha tha apne dil se likha tha.. it was my team who deleted my tweets .. But main is kutte bikaayu reporter se darne wala nahi hu.. he can write anything for anybody just for few bucks. Shameless
— KAPIL (@KapilSharmaK9) April 7, 2018
Some people just want to defame you for few bucks but it will take ages to make a stand against the wrong.. I shall do it today n forever.. pic.twitter.com/Vg8bJoWwhF
— KAPIL (@KapilSharmaK9) April 7, 2018
दरअसल, शनिवार को एक बार फिर कपिल के ट्विटर अकाउंट पर गर्मागरम अंदाज वाला एक ट्वीट पोस्ट किया गया। इसमें कपिल ने कहा था, ‘ मैंने जो भी लिखा था अपने दिल से लिखा था… मेरी टीम ने ट्वीट डिलीट किए थे… लेकिन मैं इस (गाली) बिकाऊ रिपोर्टर से डरने वाला नहीं हूं… वह सिर्फ थोड़े से पैसों के लिए किसी के बारे में कुछ भी लिख सकता है। बेशर्म।‘
अपने दूसरे ट्वीट में कपिल ने लिखा है, कुछ लोग महज कुछ पैसों के लिए आपको बदनाम कर सकते हैं। लेकिन किसी गलत चीज के खिलाफ कदम उठाने में काफी समय लगता है। अब आज मैं यह करूंगा और हमेशा करता रहूंगा।’
दिलचस्प बात यह है कि शुक्रवार को उनके गालियों भरे ट्वीट की शुरूआत सलमान खान को सुनाई गई सजा पर गुस्सा जताने से हुई थी। सलमान का पक्ष लेते हुए कपिल के अकाउंट से ट्वीट किया गया, “मैंने बहुत सारे ऐसे महाराजा टाइप लोग देखे हैं जो बड़े फ़ख़्र से बताते हैं कि हमने शेर का शिकार किया। मैं मिला हूं उनसे… सलमान बहुत लोगों की मदद करता है.. अच्छा आदमी है.. मुझे नहीं पता उन्होंने ये किया है या नहीं लेकिन उनके अच्छे पक्ष को देखा जाना चाहिए। घटिया सिस्टम। मुझे अच्छा काम करने दो।’ इसके बाद कपिल ने एक के बाद एक गाली भरे चार ट्वीट्स किए।
पिछला कुछ समय कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा के लिए अच्छा नहीं चल रहा है। उनका टीवी शो बंद हो चुका है, उनकी फिल्में भी कुछ खास नहीं चलीं। जो नया शो कपिल लेकर आए हैं उसे भी लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया है। कपिल इससे पहले भी ट्विटर पर ट्वीट करके फंसते रहे हैं। सन 2016 में उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि, ‘ मैं 15 करोड़ टैक्स भरता हूं और मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन वाले मेरा ऑफिस बनाने नहीं दे रहे मुझसे 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। अपने इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए पूछा था कि क्या यही हैं आपके अच्छे दिन?
मनोरंजन
मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन
मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।
चार महीने में ही हो गया था तलाक
सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा