Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

EC के ऐलान के पहले ही बीजेपी के अमित मालवीय ने बता दी चुनाव की तारीख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अब इसे भविष्वाणी कहें या आन्तरिक पहुंच लेकिन कुछ तो है। क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा कर्नाटक विधानसभा की तारीखों को सार्वजानिक करने से पहले ही बीजेपी के आई.टी. सेल के इन्चार्ज अमित मालवीय ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर तारीखों का ऐलान कर दिया।

अंदाज़ा या तुक्का या जानकारी, जो भी थी लेकिन इतनी सटीक थी कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित तारीखें भी वही निकलीं। चुनाव आयोग ने इसकी तारीफ़ करने के बजाय उन पर कार्यवाई करने की बात कही है।

मंगलवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली में 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बारी-बारी चुनाव की सारी तारीखों का ऐलान किया कि कर्नाटक में 12 मई को वोट डाले जाएंगे, 15 मई को वोटों की गिनती होगी, 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे, इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जिसके बाद 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। यहां तक तो सब ठीक था फिर गड़बड़ कहां हुई?

गड़बड़ तो तब हुई जब बीजेपी के आईटी सेल के इन्चार्ज अमित मालवीय ने 11 बजकर 8 मिनट पर ट्वीट कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इस वक़्त तक चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बस शुरू ही की थी। तारीखों का ऐलान तो बाद में किया।

जैसे ही अमित मालवीय का ट्वीट आया प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद एक रिपोर्टर ने चुनाव आयोग से इस बारे में पूछा कि आपसे पहले बीजेपी के आईटी सेल ने तारीखों का ऐलान कैसे कर दिया? चुनाव आयुक्त ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच की बात कही है।

अमित मालवीय के ट्वीट करने के बाद लोग उन पर सवाल उठाने लगे कि उन्हें चुनाव आयोग से पहले तारीखों के बारे में कैसे पता चला। लोगों के रिएक्शन को देख अमित ने अपना ट्वीट हटा दिया।

 

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending