नेशनल
पुलवामा हमले को यूपी के उप मुख्यमंत्री ने भी बताया था दुर्घटना, वीडियो हुआ वायरल!
नई दिल्ली। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए CRPF काफिले पर हमले को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दुर्घटना करार दिया था। दिग्विजय के इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी।
दिग्विजय के बयान के बाद बीजेपी के तमाम नेताओं सहित पीएम मोदी ने भी निशाना साधा था। दिग्विजय के बाद अब इस लिस्ट में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी जुड़ गया है।
हाल ही में बीजेपी नेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में केशव पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताते नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो खुद दिग्विजय सिंह ने री-ट्वीट किया है जिसमें मौर्य आतंकी हमले को जवानों के साथ हुई बड़ी दुर्घटना बता रहे हैं।
UP Dy CM KP Maurya in Rohtak:Suraksha mein chuuk nahi hai,ye ek barhi durghatna hamare CRPF ke jawano ke sath gati thi.Iss sambandh mein PM ji ne bathaya hai ki sarkar ki oar se sena ko puri choot di gai hai, jo karwayi karna hai,jab karwayi karna hai vo sena karegi. (21.02.2019) pic.twitter.com/SrLkmee3ck
— ANI (@ANI) March 6, 2019
वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि जब पत्रकारों ने पुलवामा आतंकी हमले में सुरक्षा की चूक से जुड़ा कोई सवाल पूछा तो जवाब देते हुए मौर्य ने कहा कि चूक जैसे शब्द का प्रयोग हरियाणा की धरती के पत्रकारों को नहीं करना चाहिए, मेरी समझ से CRPF जवानों के साथ जो दुर्घटना घटी थी, उस संबंध में प्रधानमंत्री ने अपना संदेश देश के सामने बताया है।
वीडियो में आगे केशव प्रसाद मौर्य कह रहे हैं कि सरकार की ओर से सेना को खुली छूट दी गई है, सेना को कैसी, कब कार्रवाई करनी है यह प्रधानमंत्री पहले ही बोल चुके हैं और इससे ज्यादा बोलने की आवश्कता नहीं है।
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जो आग देशवासियों के दिल में वहीं प्रधानमंत्री के दिल में भी है। केशव प्रसाद के वीडियो के पीछे बीजेपी का एक बैनर लगा है जिसपर 21 फरवरी की तारीख लिखी हुई है।
उनके बयान से साफ है कि यह वीडियो 26 फरवरी को हुई एयर स्ट्राइक से पहले का है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वीडियो के री-ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि क्या अब केशव प्रसाद मौर्य भी देशद्रोही कहलाएंगे? वीडियो दिग्विजय सिंह के बयान से पहले का है, ऐसा उसमें कही गई बातों से भी नजर आ रहा।
नेशनल
हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”
राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.
इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.
उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”
हिंदू सोया हुआ है
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार