Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

मूसलाधार बारिश से भारी तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Published

on

मूसलाधार बारिश से भारी तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, यमकेश्वर रिखणीखाल और द्वारीखाल, बद्रीनाथ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग

Loading

मूसलाधार बारिश से भारी तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, यमकेश्वर रिखणीखाल और द्वारीखाल, बद्रीनाथ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग

Kotdwar Road damaged

कोटद्वार। क्षेत्र में पिछले चौदह घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं यमकेश्वर, रिखणीखाल और द्वारीखाल की दर्जन भर सड़के भारी मलबा आने के कारण ठप्प हो गई हैं।

यमकेश्वर में कई नाली कृषि योग्य भूमि वर्षा की भेंट चढ गई है। बद्रीनाथ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार से दो किलोमीटर आगे पौड़ी की ओर भारी मलबा आने के कारण यातायात बाधित हो गया है। मूसलाधार बारिश के चलते पांचवे मील पर आए भारी जलसैलाब से एक अल्टो वाहन बह गया जिसमें सवार रथुआढाब में तैनात रेंजर बृज बिहारी को चोटें आई हैं।

वाहन में रखी सरकारी बंदूक व सोने चांदी के जेवरात बह गए हैं। जानकारी के अनुसार जब पांचवी मील के रपटे पर गदेरा उफान पर था तब रेंजर ने अपनी माता व परिजनों को उतारकर वाहन पार करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नही हो पाये और वाहन, बंदूक गहने सहित सड़क से दो सौ मीटर आगे तक नदी में बह गए। बाद में चोटिल रेंजर को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

मूसलाधार बारिश से आई आफत का कहर यहीं नहीं थमा, गिंवईस्रोत नदी उफान पर होने के कारण यहां भूस्खलन शुरू हो गया है। नदी के बढे जलस्तर के कारण जहां कमला देवी तो बाल-बाल बच गई लेकिन उसका आवासीय कच्चा मकान बह गया।

कोटद्वार व आसपास के इलाकों में जहां वर्षा से कई तटबंध, सुरक्षा दीवारें बह गई हैं। वहीं आमपड़ाव, लकड़ीपड़ाव और झूला बस्ती में भारी वर्षा के कारण लोगों का बेशकीमती सामान खराब हो गया और घरों में पानी घुस गया है।

जबकि ग्रास्टनगंज सनेह आदि क्षेत्रों में भी सरकारी सिंचाई नहरें टूट गई हैं। किशनपुरी उदयरामपुर के क्षेत्रों में भी वर्षा के कारण सड़के तालाबों में तब्दील हो गई, सुखरो मालन खोह नदी उफान पर हैं वहीं तेलीपाड़ा गदेरे के बढ जाने के कारण यहां नवनिर्मित बैली ब्रिज का एप्रोच मार्ग टूट गया है।

यमकेश्वर, द्वारीखाल, रिखणीखाल, लैंसडौन, बैजरो में भारी वर्षा के कारण जहां सड़कें ध्वस्त  हो गई हैं वहीं जाखणीखाल-अमोला और धारकोट कलरांडी मार्ग पर भारी मलबा आने के कारण यातायात ठप्प हो गया है। यही नहीं नाथूखाल व किमसार मोटर मार्ग पर भी वर्षा से मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है।

जबकि मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम सभा रतनपुर में बेहड़स्रोत में बरसाती पानी के चलते भागीरथी देवी के मकान की सुरक्षादीवार क्षतिग्रस्त होने से आवासीय भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, ब्लाक प्रमुख सुरेश असवाल ने आपदा से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार रतनपुर में बेहड़स्रोत पर जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की सुरक्षा दीवार टूट गई है। उपजिलाधिकारी जीआर बिनवाल, तहसीलदार छावण सिंह रावत ने कहा कि आपदा को ध्यान में रखकर झूलाबस्ती क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी बचन सिंह राणा व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेएस पुंडीर ने कहा कि वर्षा के चलते चोटिल रेंजर को जहां उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं दुर्घटना में मृत अलीगढवासी विपुल शर्मा के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। तथा वैगनआर में बही सरकारी बंदूक की खोजबीन जारी है।

Continue Reading

उत्तराखंड

केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद

Published

on

Loading

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत से साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। ब्रांड मोदी के साथ साथ ब्रांड धामी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इस उपचुनाव में विरोधियों ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ कुप्रचार करके निगेटिव नेरेटिव क्रिएट किया और पूरे चुनाव को धाम बनाम धामी बना दिया। कांग्रेस के शीर्ष नेता और तमाम विरोधी एकजुट होकर मुख्यमंत्री पर हमलावर रहे। बावजूद इसके धामी सरकार की उपलब्धियों और चुनावी कौशल से विपक्ष के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। धामी के कामकाज पर जनता ने दिल खोलकर मुहर लगाई।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल नाम भर नहीं है, बल्कि एक ब्रांड हैं। मोदी के हर क्रियाकलाप का प्रभाव जनता के बड़े हिस्से को प्रभावित करता है इसलिए पिछले दो दशकों से वह देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड बने हुए हैं। ब्रांड मोदी की बदौलत केन्द्र ही नहीं राज्यों में भी भाजपा चुनाव जीतती चली आ रही है। उनके साथ ही राज्यों में भी भजपा के कुछ नेता हैं जो एक ब्रांड के रूप में अपनी पार्टी के लिए फयादेमंद साबित हो रहे हैं। तेजी से उभर रहे ऐसे नेताओं में से एक हैं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। सादगी, सरल स्वभाव, संवेदनशीलता और सख्त निर्णय लेने की क्षमता, ये वो तमाम गुण हैं जिनकी बदौलत पुष्कर सिंह धामी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। धामी ने उत्तराखण्ड में अपने कम समय के कार्यकाल में कई बड़े और कड़े फैसले लिए, जिससे देशभर में उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। खासकर यूसीसी, नकलरोधी कानून, लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून, महिला आरक्षण आदि निर्णयों से वह देश में नजीर पेश की चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का दायरा उत्तराखण्ड तक ही सीमित नहीं है वह पूरे देश में उनकी छवि एक ‘डायनेमिक लीडर’ की बन चुकी है।

 

Continue Reading

Trending