Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में खराबी, विद्युत उत्पादन फिर रुका

Published

on

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में खराबी, विद्युत उत्पादन फिर रुका

Loading

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में खराबी, विद्युत उत्पादन फिर रुका

चेन्नई| कुडनकुलम में स्थापित एक हजार मेगावाट क्षमता के परमाणु संयंत्र में यांत्रिक खराबी आ गयी जिसकी वजह से विद्युत उत्पादन रोकना पड़ा है। यह जानकारी ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीओएसओसीओ) द्वारा दी गयी।

यह इकाई चार फरवरी की रात टरबाइन भवन में फीड वाटर सिस्टम में स्टीम लीक की वजह से बंद करनी पड़ी थी। इसके बाद इसे 14 फरवरी को फिर से चालू किया गया था।

इससे पहले संयंत्र मरम्मत कार्य के लिए सात महीने बंद रहा था।

सात महीने की बंदी के बाद कहा गया था कि इकाई में सभी परीक्षण कर लिए गए हैं। देश में परमाणु बिजली संयंत्रों के संचालक भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की तरफ से संतोषजनक उत्तर मिलने के बाद परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड (एईआरबी) ने इसे फिर से शुरू करने की इजाजत दी थी।

पीओएसओसीओ के मुताबिक, संयंत्र में बिजली उत्पादन मंगलवार शाम 6.45 बजे रोकना पड़ा। एनपीसीआईएल को रोजाना पांच करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। उम्मीद है कि इकाई 21 फरवरी से फिर से शुरू हो जाएगी।

एनपीसीआईएल तिरुनेलवेली के कुडनकुलम में एक हजार मेगावाट के दो परमाणु संयंत्र स्थापित कर रहा है।

पहली इकाई में जुलाई 2013 में परमाणु विखंडन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसे अक्टूबर 2013 में दक्षिणी ग्रिड से जोड़ दिया गया। व्यावसायिक रूप से बिजली का उत्पादन यहां 31 दिसंबर, 2014 को शुरू हुआ।

इस इकाई में कई बार गड़बड़ियां सामने आईं। कई डेडलाइन बीतने के बाद 21 जनवरी, 2016 को फिर से इसके रिएक्टर में परमाणु विखंडन प्रक्रिया शुरू हो सकी और 30 जनवरी को इसे दक्षिणी ग्रिड से जोड़ दिया गया।

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि एक हजार मेगावाट की दूसरी इकाई में परमाणु विखंडन की प्रक्रिया इसी साल किसी समय शुरू हो जाएगी।

लेकिन, जानकार सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि दूसरी इकाई में कामकाज अगले साल ही शुरू होने के आसार हैं।

एईआरबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में आईएएनएस को बताया था कि दूसरी इकाई से संबंधित रपटों का अध्ययन किया जा रहा है। इनके अध्ययन के बाद बोर्ड कुछ शर्ते रखेगा। इन्हें पूरा करने के बाद एनपीसीआईएल इस इकाई के रिएक्टर में ईंधन भरने की अनुमति मांगेगा।

एईआरबी ने कुडनकुलम की तीसरी और चौथी इकाई के निर्माण के लिए जगह के अध्ययन की इजाजत दे दी है। इन दो इकाइयों पर 40 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

नेशनल

दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया है। रिया ने विज्ञापन के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया। हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड सिवाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी। जिसके बाद फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से करीब 30 हजार लोगों के साथ ठगी की गई है। इस घोटले में कई मशहूर सितारे और हाई-प्रोफाइल यूट्यूबर भी शामिल बताए जा रहे हैं।

हाइबॉक्स क्या होता है

हाइबॉक्स ऐप को एक निवेश योजना के तौर पर प्रमोट किया गया है। इस ऐप में साइन अप करके पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं। इस ऐप के माध्यम से एक से पांच फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया जाता है। यह ऐप एक महीने में 30-90 फीसदी तक का रिर्टन देने का भी आश्वासन देता है। इस ऐप ने शुरऊ में रिटर्न दिया। लेकिन बाद में जुलाई 2024 में इस ऐप में टेक्निकल गड़बड़ी और लीगल वैलिडिटी का हवाला देकर पेमेंट रोक दी गई।

Continue Reading

Trending