Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

गिफ्ट देने के बहाने बंधक बनाकर की लाखों की लूट

Published

on

गिफ्ट देने के बहाने, हथियारबंद बदमाशों, हल्द्वानी, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर, घर में लूटपाट

Loading

गिफ्ट देने के बहाने, हथियारबंद बदमाशों, हल्द्वानी, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर, घर में लूटपाट

loot in uttarakhand haldwani

हल्द्वानी। गिफ्ट देने के बहाने घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर में लूटपाट की। बदमाशों ने इंजीनियर और उनकी पत्नी के हाथ-पैर और मुंह बांध दिया। उनके मोबाइल फोन छीन लिए और टेलीफोन की लाइन भी काट दी।

बदमाशों ने एक घंटे तक घर में लूटपाट की। बदमाश इंजीनियर की सोने की चेन, उनकी पत्नी के लाखों के जेवर और 26 हजार रुपये लूट ले गए। जाते समय बदमाश पुलिस को सूचना देने पर उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दे गए। बदमाशों की संख्या चार बताई जाती है।

मूलरूप से ओखलकांडा ब्लॉक के भीड़ापानी निवासी मोहन चंद्र शर्मा पीडब्लूडी निर्माण खंड हल्द्वानी में एई हैं। वह पॉलीशीट के तुलसीनगर में पत्नी हेमलता के साथ रहते हैं। उनका बेटा अभितोष एयरफोर्स में फाइटर पायलट है। बड़ी बेटी मनिका बंगलूरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और छोटी बेटी तनिका एमबीबीएस इंटर्न कर रही हैं। इंजीनियर का परिवार दोमंजिले में रहता है जबकि नीचे किरायेदार रहते हैं।

मोहन चंद्र शर्मा दो दिन से अवकाश पर थे। शुक्रवार को वह पत्नी के साथ टीवी देख रहे थे। इसी बीच 12 बजकर 20 मिनट पर चार युवक उनके दरवाजे पर पहुंचे। इंजीनियर ने दरवाजा खोला तो युवकों ने बताया कि वे वुडहिल से गिफ्ट लेकर आए हैं। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने इंजीनियर को चाकू और रिवाल्वर के बल पर बंधक बना लिया।

पत्नी हेमलता देखने आई तो उसको भी बंधक बना लिया। बदमाशों ने दुपट्टे और चादर से दंपति के हाथ-पैर और मुंह बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने इंजीनियर के गले से सोने की चेन, हेमलता के कुंडल, मंगलसूत्र, चेन और सोने की चूड़ियां लूट लीं। फिर अलमारी के ताले तोड़कर 26 हजार नकद, डायमंड सेट, सोने की चेन, दो मंगलसूत्र और अन्य कीमती सामान भी लूट लिया।

लूटपाट करने के बाद बदमाश निकल गए। बदमाशों के जाने के बाद इंजीनियर ने किसी तरह खुद को बंधन मुक्त किया फिर पत्नी के हाथ-पैर खोले। इसके बाद इंजीनियर शर्मा पड़ोसी के घर पहुंचे और मोबाइल मांगकर अपने जेठू विनोद जोशी को घटना की जानकारी।

सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी यशवंत सिंह चैहान, सीओ राजेंद्र सिंह ह्यांकी और दो थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना का जायजा लेने के बाद होटलों और ढाबों की चेकिंग की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।

बदमाश जिस गिफ्ट पैक को लेकर आए थे। उसमें एक ईंट का टुकड़ा और कागज रखे थे। उन्होंने इंजीनियर को चकमा देने के लिए यह काम किया था। इंजीनियर ने बताया कि चारों बदमाशों के पास असलहे और चाकू थे। वे गर्दन हिलाने पर गोली मारने की धमकी दे रहे थे।

 

 

उत्तराखंड

शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद

Published

on

Loading

उत्तराखंड। केदारनाथ धाम में भाई दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल का आगमन हो चुका है। बाबा केदार के कपाट रविवार सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। इसके साथ ही इस साल चार धाम यात्रा ठहर जाएगी। ठंड के इस मौसम में श्रद्धालु अब अगले वर्ष की प्रतीक्षा करेंगे, जब कपाट फिर से खोलेंगे। मंदिर के पट बंद होने के बाद बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर रवाना हो गई है।इसके तहत बाबा केदार के ज्योतिर्लिंग को समाधिरूप देकर शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए। कपाट बंद होते ही बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने शीतकालीन गद्दीस्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ के लिए प्रस्थान किया।

बता दें कि हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है. अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होती है.

उत्तरकाशी ज़िले में स्थिति उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री में मां गंगा की पूजा होती है। यहीं से आगे गोमुख है, जहां से गंगा का उदगम है। सबसे पहले गंगोत्री के कपाट बंद हुए हैं। अब आज केदारनाथ के साथ-साथ यमुनोत्री के कपाट बंद होंगे। उसके बाद आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

Continue Reading

Trending