Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पेपर मिल कॉलोनी के गणपति का ढोल नगाड़ों के साथ हुआ विसर्जन

Published

on

Loading

लखनऊ। हर साल की तरह इस साल भी अक्षय समिति द्वारा गणेश चतुर्दर्शी पर पेपर मिल कालोनी में गणेश पूजा का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया। सोमवार को महाराष्ट्र के बैंड की मौजूदगी में विसर्जन यात्रा निकाली गई।

गणेश चतुर्दर्शी

इस दौरान ‘गणपति बाप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ’ के उदघोष के साथ भक्तों ने बप्पा को विदाई दी। सैकड़ों की संख्या में लोग ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा की विदाई यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान बैंड वादक मधुर ध्वनियां बिखेर रहे थे। बैंड वादकों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया।

गणेश चतुर्दर्शी

बता दें कि इस साल 13 सितंबर से 17 सितंबर तक पेपर मिल कालोनी में गणेश पूजा का आयोजन किया गया। यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी यहां पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस आयोजन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। ‘शीरोज’ में कार्यरत एसिड अटैक पीड़िताओं को भी यहां सम्मानित किया गया। विख्यात गायक किशोर चतुर्वेदी ने भी अपनी गायिकी से यहां समां बांधा। कार्यक्रम में डांडिया नाइट का भी आयोजन किया गया। इस दौरान दूर दराज से आए भक्तों ने यहां भंडारे का स्वाद भी चखा।

इतना ही नहीं हर साल की तरह इस साल भी पेपर मिल कालोनी में रहने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया।

नेशनल

“दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दंगा भड़काने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग शहर में रह नहीं पाएंगे। विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि “दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” जिससे उन्होंने साफ संदेश दिया कि सरकार दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यह बयान उस समय आया जब विजयवर्गीय इंदौर के विजय नगर चौराहे पर श्री 108 सिद्ध चक्र महा मंडल विधान के आयोजन स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

क्या है पूरा मामला ?

दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताई. तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. BJP के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वे मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटका दूंगा और पूरे शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता.”
इंदौर-1 से विधायक ने दावा किया, “इस मामले में प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा लगता है कि हमें भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. हम इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”

 

Continue Reading

Trending