Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शराब के नशे में झूमने की लिस्ट में टॉप पर लखनऊ पुलिस

Published

on

लखनऊ

Loading

लखनऊ। शराब के नशे में धुत पुलिस वालों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस की छवि को फिर से ठीक करने के लिए आईजी रेंज सुजीत कुमार पांडे ऐसे पुलिस वालों को चिन्हित करने के लिए कई जिलों में एएसपी को लगाया था। जिसके बाद चौंका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। अगर बात यूपी की राजधानी लखनऊ की करें तो यहां पुलिसवाले शराब के नशे में सबसे ज्यादा झूमने के मामले में टॉप पर हैं। लखनऊ में आए दिन पुलिस वालों की शराब पीकर बवाल करने की घटना में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

जनता में पुलिस की छवि खराब होते देख आईजी रेंज सुजीत कुमार पांडे ने लखनऊ समेत अपने रेंज के सभी छह जिलों के एएसपी को शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित करने के लिए लगाया था, जिसके बाद लखनऊ रेंज के सभी छह जिलों में ऐसे 1396 पियक्कड़ पुलिसकर्मी चिन्हित किए गए हैं जिन्हे जनता से खराब व्यवहार के चलते सजा भी मिल चुकी है। बावजूद इसके ये पुलिसकर्मी वर्दी में शराब के नशे में धुत मिले।

लखनऊ जिले में शराब पीने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या सबसे अधिक है। यहां 350 शराबी पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया है। इसके बाद नंबर आता है रायबरेली का जहां 291 वर्दीधारी शराब के नशे में ड्यूटी करते पकड़े गए हैं। इसके बाद उन्नाव (268), लखीमपुर खीरी (240), हरदोई (143), सीतापुर (104) का नंबर आता है। आईजी रेंज सुजीत कुमार पांडे ने कहा कि इन शराबी पुलिसकर्मियों को सुधारने का एक मौका दिया जाएगा। अगर ये दोबारा ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पकड़े जाते हैं तो इनके खिलाफ निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक की कार्यवाही की जाएगी।

आज की खबर के संवादताता ने इस मुद्दे पर पूर्व आईजी एन के श्रीवास्तव से बात की:

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending