Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र में सर्दी बढ़ी, पारा गिरेगा

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में सोमवार सुबह से ही गुनगुनी धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने हालांकि अगले दो दिनों में आसमान में हल्के बादल छाने व सर्दी बढ़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, सोमवार को दिन में गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण जनवरी के पहले सप्ताह तक ठंडी हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहेगा।

गुप्ता ने बताया कि 29 और 30 दिसम्बर को आसमान में हल्के बादल छाने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है।

लखनऊ अलावा सोमवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री, कानपुर का 5.4 डिग्री, गोरखपुर का छह डिग्री और इलाहाबाद का 6.4 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending