Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

महागठबंधन में हो गया सीटों का बंटवारा, अब एकजुट होकर बीजेपी से लड़ने की है तैयारी!

Published

on

महागठबंधन

Loading

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अब एक साल से कम का समय बचा रह गया है ऐसे में विपक्षी दल उपचुनाव में मिली जबरदस्त सफलता के बाद एकजुट होकर बीजेपी को हराने की योजना तैयार कर रहे हैं। यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है।

महागठबंधन

जहां एक ओर महागठबंधन तैयार हो रहा है वहीं बीजेपी भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोर-शोर से तैयारी कर रही है। खबर है कि बीजेपी को हराने में कोई पेंच न फंसे इसके लिए महागठबंधन में सीटों को लेकर अभी से खाका तैयार किया जा रहा है।

महागठबंधन

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पहले ही सीटों को लेकर बसपा के आगे झुकने का इशारा दे दिया है, हालांकि कांग्रेस के अभी महागठबंधन में शामिल होने को लेकर सस्पेंस है ।

निषाद पार्टी ने भी सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, पीस पार्टी का रूख साफ नहीं है। कहा यह भी जा रहा है कि पूर्वांचल में महागठबंधन के सीटों को लेकर भी लगभग सहमति बन चुकी है।

बसपा के हिस्से की सीट

महागठबंधन
बसपा को पूर्वांचल में महाराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, देवरिया, घोसी और डुमरियागंज सीट मिल सकती है। महाराजगंज सीट से गणेश शंकर पांडेय को टिकट मिलना तय है, वहीं देवरिया से बसपा के जीएम सिंह को चुनाव लड़ाने की चर्चा है। वहीं डुमरियागंज सीट से बसपा आफताब आलम को अपना उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है।

सपा के हिस्से की सीट

महागठबंधन
हाल ही में लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद सपा के हिस्से गोरखपुर और फूलपूर सीट मिलनी तय है। इसके अलावा बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, आजमगढ़ और भदोही सीट सपा के हिस्से में आ सकती है। सपा के हिस्से वाली सीट से ही निषाद पार्टी को एक या दो सीटों पर चुनाव लड़ाया जा सकता है।

कांग्रेस के हिस्से की सीट

महागठबंधन
महागठबंधन में कांग्रेस अगर शामिल होती है, तो उसे वाराणसी की सीट मिलनी तय है। इसके अलावा कुशीनगर सीट भी कांग्रेस को दी जा सकती है। कुशीनगर से कांग्रेस के पूर्व गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह का टिकट लगभग तय है।

 

उत्तर प्रदेश

झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है। सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।

सीएम योगी की कोडरमा में होगी पहली जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे। सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है।

तीसरी जनसभा में चार प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे।

Continue Reading

Trending