मुख्य समाचार
मनकामेश्वर मठ में हुआ कन्या भ्रूण हत्या को मिटाने के लिए नारी शक्ति हवन
लखनऊ। राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर बुधवार डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ-मंदिर में महिला सशक्तिकरण , महिला उत्थान एवं महिला समृध्दि को याद में रखते हुए नारी शक्ति हवन और वेद पाठ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मठ-मंदिर की महन्त देव्यागिरि ने पूर्ण आहूति अर्पण कर इस हवन को दिव्यता प्रदान की, साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित कई महिलाओं और बालिकाओं ने हवन में एक-एक संकल्प लेते हुए आहुति प्रदान की, संकल्प लेते समय प्रत्येक महिला ने हवन अग्नि को साक्षी मान ये वचन लिया कि वो कम से कम 10 महिलाओं और परिवारों को जातिवाद, कन्या भूर्ण हत्या, कार्यस्थल पर नारी का मानसिक एवं भौतिक शोषण, पारिवारिक हिंसा, दुराचार, यौनशोषण, कन्या शिक्षा जैसे कई नारी जगत से जुड़े हो मुद्दों पर जागृत और शिक्षित करेगी।
कार्यक्रम दूसरे भाग में स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला गवर्नर ‘सरोजनी नायडू’ जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, सबसे पहले महंत देव्या गिरि ने माल्यापर्ण और आरती कर सरोजनी नायडू को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन और नारी उत्थान में उनके ओर से किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
हवन आचार्य ज्ञान श्रीवास्तव के आचार्यत्वा में सम्पन हुआ। इस मौके पर डॉक्टर जूही ओझा लॉ फैक्ल्टी, शिप्रा अवस्थी, 1090 वीमेन पॉवर लाइन की पावर ऐंजल अमृता खरे ने संकल्प के साथ हवन मे आहुति दी।
कार्यकम में क्षेत्रीय महिलाओं में माया गुप्ता, नीलिमा श्रीवास्तव, लक्ष्मी, नीतू सोनी, वर्तिका, सरोजनी, ममता कश्यप, वंदना, काजल, जयशिका, सुमन, तनु, कोमल, पूजा, पिंकी, नेहा, सीमा तिवारी, उपमा पांडेय, रंजना कश्यप, मंजू कश्यप, कनक बाजपई, सुषमा, गीता, उषा विश्वकर्मा, उर्मिला, गीता श्रीवास्तव, सुभी, सुमन और मनोज कुमारी अदि ने भी संकल्प ले कर हवन आहुति दी। मंदिर की मोहि, अमीत गुप्त, आयोजन को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए अपनी भागीदारी अंकित करवाई।
मुख्य समाचार
महाकुम्भ में पहली बार चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात
महाकुम्भनगर| महाकुम्भ में पहली बार चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात किया गया है। हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने की क्षमता वाले इस हाई सिक्योरिटी टीथर्ड ड्रोन की नजर से किसी का भी बच पाना नामुमकिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह अत्याधुनिक उपकरण महाकुम्भनगर में लगाया गया है। महाकुम्भनगर के एसएसपी ने इसकी निगरानी के लिए एक एक्सपर्ट टीम तैनात कर दी है।
हर गतिविधि होगी कैप्चर
महाकुम्भनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इसे सेकेंडों में अलर्ट मोड में आ जाने वाला नायाब उपकरण बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि इस बार के महाकुम्भ को अविस्मरणीय बनाया जाए, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक किया जा रहा है। इस टीथर्ड ड्रोन में हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने की अद्भुत क्षमता है। डेटा ट्रांसमिशन के लिए यह बेहद सुरक्षित है और ऊंचाई से महाकुम्भनगर की हर छोटी-बड़ी गतिविधियां कैप्चर करने में इसे महारत हासिल है।
महाकुम्भ पुलिस की तीसरी आंख से बच पाना नामुमकिन
महाकुम्भनगर की पुलिस के लिए टीथर्ड ड्रोन तीसरी आंख का काम कर रहा है। इससे बच पाना किसी के लिए भी नामुमकिन है। इसके जरिए संगम तट के अलावा अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले घाटों और प्रमुख स्थलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा मंदिरों और अन्य प्रमुख स्थलों पर नजर रखने के लिए हाई रिजॉल्यूशन कैमरे से लैस इस उपकरण को तैनात कर दिया गया है, जो पलक झपकते ही श्रद्धालुओं से संबंधित अलर्ट अफसरों को जारी कर रहे हैं।
एआई लाइसेंस युक्त कैमरे के साथ पुलिस अफसर मुस्तैद
महाकुम्भ के दौरान पुलिस पूरे मेला क्षेत्र में 2750 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसमें आधे से ज्यादा एआई लाइसेंस युक्त कैमरे भी शामिल हैं। एसएसपी महाकुम्भनगर राजेश द्विवेदी के अनुसार, इस बार महाकुम्भनगर में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए हर अधिकारी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।
ये है टीथर्ड ड्रोन
महाकुम्भनगर की महत्ता को ध्यान में रखते हुए इस बार टीथर्ड ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये एक विशेष प्रकार के कैमरे होते हैं। इन कैमरों को एक बड़े बलून के सहारे रस्सी से बांधकर एक निश्चित ऊंचाई पर तैनात किया जाता है। महाकुम्भनगर में इन्हें ऊंचे टॉवर्स पर इंस्टॉल किया जा रहा है। यहीं से ये पूरे मेला क्षेत्र में नजर रख रहे हैं। इन्हें बार-बार उतारना भी नहीं पड़ेगा और ये पूरे मेला क्षेत्र पर अपनी पैनी नजर से निगरानी कर सकने में सक्षम हैं।
बहुत दूर तक देख पाने में सक्षम
टीथर्ड ड्रोन की मदद से कंट्रोल रूम को मेला क्षेत्र की हर एक महत्वपूर्ण फुटेज प्राप्त हो सकेगी। इसके माध्यम से अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर वहां तत्काल पुलिस का प्रबंध किया जा सकता है। वहीं किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर भी नजर रखी जा सकती है। हाई रिजॉल्यूशन के कारण ये कैमरे बहुत दूर तक देख पाने में सक्षम हैं।
-
नेशनल3 days ago
भारत मंडपम में फ्लेवर्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम का किया गया आयोजन, बाजरे पर रहा जोर
-
खेल-कूद3 days ago
नीता अंबानी ने कमलिनी, नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता और अक्षिता माहेश्वरी का मुंबई इंडियन्स में किया स्वागत
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
विधानसभा में बोले सीएम योगी- भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 252 रन
-
नेशनल2 days ago
प्रियंका पर भड़के सीएम योगी, कहा- वे फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, हम यूपी वालों को इजराइल भेज रहे
-
नेशनल2 days ago
मोहम्मद पैगंबर पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के बाद महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में भड़की हिंसा
-
नेशनल2 days ago
प्रसिद्ध पौधरोपणकर्ता और पद्म पुरस्कार विजेता तुलसी गौड़ा का 86 वर्ष की उम्र में निधन
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जानें कितने हजार का कटा चालान