Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

बी चंद्रकला से लेकर इन दबंग अफसरों की हर जगह हैं चर्चे, मिलिए एक से बढ़कर एक अधिकारियों से

Published

on

Loading

बचपन से एक इंसान IAS ऑफिसर बनने के सपने देखता है, और उसे पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। वो दिन-रात कड़ी मेहनत करता है। न जाने वो अपनी जिंदगी के कितने ही साल ऐसे दे देता है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आईएएस या आईपीएस अधिकारी होना अपने आप में एक गर्व की बात है। हालांकि, इन अफसरों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं। फिर भी कुछ अफसर ऐसे भी हैं जो अपने काम से लोगों के लाडले बने हुए हैं।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

बी चंद्रकला – 2008 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला अपने दबंग अंदाज के लिए चर्चित रही हैं। वे कैमरे के सामने ही भ्रष्टाचारियों को डाँटने की वजह से मशहूर हो गई थीं। उन्हें भारत की सबसे धाकड़ आईएएस अफसरों में गिना जाता है। वे फेसबुक पर भी खूब चर्चित हैं।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

अजीत डोभाल – भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं। डोभाल 1968 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वे पाकिस्तान में भारत के जासूस के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

के विजय कुमार – 15 सितंबर 1952 को पैदा हुए के विजय कुमार तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अफसर हैं। कुख्यात डकैत वीरप्पन का एनकाउंटर इनके नेतृत्व में ही हुआ था। के विजय कुमार फिलहाल रिटायर्ड हो चुके हैं। हाल ही में उन्हें मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा का सलाहकार नियुक्त किया है।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

मनु महाराज – दुबला-पतला लेकिन फिट शरीर, तनी मूंछे, कंधे पर बंदूक टाँगे आईपीएस अफसर मनु महाराज की छवि रियल सिंघम की है। मनु महाराज ने आईआईटी रुड़की से पढ़ाई की है। वे 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

शिवदीप वामनराव लांडे – महाराष्ट्र के अकोला से ताल्लुक रखने वाले शिवदीप लांडे की गिनती देश के सबसे बहादुर पुलिस अफसरों में की जाती है। वे 2006 बैच के आईपीएस अफसर हैं। लांडे लंबे समय तक बिहार के कई जिलों में काम कर चुके हैं। पटना एसपी के तौर पर उनके काम ने हजारों लोगों को उनका मुरीद बना दिया था। फिलहाल वे महाराष्ट्र में तैनात हैं।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending