Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी ने बीजू पटनायक को जन्मशती पर श्रद्धांजलि दी

Published

on

Loading

e208d5104268085aecc7ece94f6f710e_XL

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बीजू पटनायक को उनकी 100वीं जन्मशती पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “बीजू बाबू जनता के नेता और दूरदर्शी थे। उन्होंने जनता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। मैं उनकी जन्मशताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

बीजू पटनायक के बेटे और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी ट्विटर के जरिए अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने ट्वीट कर कहा, “महान नेता बीजू बाबू को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। ओडिशा को लेकर उन्होंने जो सपने देखे थे, उन्हें पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध हूं।” बीजू पटनायक का जन्म पांच मार्च, 1916 को और निधन 17 अप्रैल, 1997 को हुआ था। वह दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending