Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र : करंट लगने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Published

on

मप्र : करंट लगने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Loading

मप्र : करंट लगने से परिवार के 4 सदस्यों की मौतभोपाल| मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल में सोमवार रात करंट लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। गांधीनगर थाने से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात नयापुरा निवासी रवि सेन का बेटा तरुण (5) खेलते वक्त कपड़े सुखाने वाले तार से उलझ गया। तार में करंट था। बेटे की चीख सुनकर मां साधना (24), बेटी परी (3) और रवि (30) उसे बचाने के लिए दौड़े। तरुण को बचाने की कोशिश में तीनों भी तार की चपेट में गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, परिवार मूलरूप से दमोह का रहने वाला है और नयापुरा में किराये के मकान में रहता था। चारों शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending