प्रादेशिक
ससुराल के लिए निकला था युवक हो गयी ह्त्या
मनोज तिवारी
हरदोई। हत्या कर एक युवक का शव शहर कोतवाली क्षेत्र के सधई बेहटा के मजरा झरोइया के निकट सूखे नाले में फेंक दिए गए युवक की पहचान हो गयी।वह अपने घर से अपनी ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन शुक्रवार की सुबह उसका शव पड़ा मिला। चेहरे पर धारदार हथियारों से हमलाकर पूरी तरह से काट डाला गया था।फिलहाल पिता ने अभी तक किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाए हैं।उनका कहना है की अभी वह इस स्थिति में नहीं की कुछ कह सकें।
नाले में मिले युवक के शव की हुयी पहचान
बताते चलें की शुक्रवार को सधई बेहटा के मजरा झरोइया के निकट सूखे नाले में करीब 30 वर्षीय एक युवक का शव लोगों ने पड़ा देखा। शव पड़े हेाने की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। चौकीदार नन्हके ने शहर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। हत्या कर शव फेंके जाने की जानकारी लगते ही पुलिस में खलबली मच गई। युवक का शव नाले में पीठ के बल पड़ा था। शरीर पर नीली जींस और सफेद टी शर्ट थी और जांघिया पहने हुआ था। पास की उसकी चप्पले भी पड़ी हुई थी।युवक के चेहरे और सिर पर किसी धारदार हथियार से कई प्रहार के निशान मिले हैं। धारदार हथियार के ताबड़तोड़ प्रहार से युवक के चेहरे को बिगाड़ दिया गया था लगता था कि आरोपियों ने युवक की पहचान ही मिटाने का प्रयास किया हो। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे सीओ सिटी रामलाल राय शहर कोतवाल सुजीत दूबे एसआई पवन तिवारी आदि फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे और पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी युवक के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई कुछ भी नहीं बता पाया। युवक के बांए हाथ पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में शावन कुमार वेथिया और बेल्ट पर अर्जुन लिखा हुआ था। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना था कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। युवक के हाथ पर लिखे नाम के सहारे से पहचान और घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
शुक्रवार की देर रात ही उसकी पहचान श्रवण कुमार 30 रामप्रसाद निवासी बेनीपुरवा कोर्रिया कोतवाली देहात के रूप में उसके ही पिता व भाई हनुमंत ने की। रामप्रसाद ने बताया की चार पुत्रों में वह सबसे बड़ा था और अब्दुल पुरवा में पशु नखासा में वह रवन्ना देखकर गाड़ियां निकलवाने व अड्डी का पैसा वसूलने का काम करता था।बताया की वह गुरूवार को घर से नखासा गया था उसके बाद देर शाम वापस आकर ससुराल बेहटा धीरा बेहटागोकुल निवासी कमलेश के यहाँ जाने की बात कहकर निकला था। बताया की कमलेश की पुत्री विद्यादेवी से दो साल पूर्व शादी हुयी थी और एक साल का पुत्र आयुष है।कहा की ससुराल में बहू थी क्योंकि वह इंटर की परीक्षा दे रही थी।बताया होली से पूर्व उसका ससुरालियों से विवाद हुआ जरूर था लेकिन अभी वह किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहा। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया है।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद4 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल4 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद