नेशनल
लगातार दूसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी, अमित शाह-स्मृति ईरानी ने ली मंत्री पद की शपथ
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, जयशंकर, पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, महेंद्र नाथ पांडेय, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह, डॉ हर्षवर्धन, नरेंद्र सिंह तोमर, हरसिमरत कौर बदल, अर्जुन मुंडा, रमेश पोखरियाल निशंक, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
इसके अलावा, संतोष गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, डॉ जीतेन्द्र सिंह, किरन रिजिजू, राजकुमार सिंह, आरके सिंह, प्रह्लाद पटेल, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख वसाया, फग्गन सिंह कुलस्ते, अर्जुन राम मेघवाल, कृष्णपाल गुर्जर, अश्विनी कुमार चौबे, जनरल वीके सिंह, प्रह्लाद पटेल, जी कृष्ण रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, डॉ संजीव बालियान, संजय धोत्रे, अनुराग ठाकुर, सुरेश अंगाडी, नित्यानंद राय, रतन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सरुता, कैलाश चौधरी, प्रताप सारंगी, देबाशी चौधरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली| शपथग्रहण को लेकर राष्ट्रपति भवन में ख़ास तैयारियां की गईं थीं। दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आज सुबह नरेंद्र मोदी राजघाट और अटल समाधि पहुंचे। जहां उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस समारोह में छह हजार से ज्यादा मेहमानों का न्योता दिया गया है। जो लोग इस समारोह का हिस्सा होंगे, उसमें देश-विदेश की तमाम हस्तियां शामिल हैं। विपक्षी दल के बड़े नेता, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी राज्यों के राज्यपाल, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, संसद में दोनों सदनों के सदस्य सहित तमाम लोगों को न्योता भेजा गया है। पूर्व में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति रह चुके लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
बता दें कि 2014 में जब मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब उनके साथ 24 कैबिनेट और 21 राज्य मंत्री थे। उस वक्त हुए समारोह में करीब साढ़े तीन हजार मेहमानों को बुलाया गया था। इसमें सार्क देशों के प्रमुख (पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान और मालदीव) शामिल थे. अलग-अलग क्षेत्रों से लोग इसमें शामिल हुए थे। कला, संस्कृति, उद्योग, मीडिया और खेल के साथ फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां पिछले समारोह का हिस्सा थीं।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह