नेशनल
खुशखबरीः नरेंद्र मोदी आज देंगे 50 करोड़ गरीब लोगों को तोहफा, ऐसे उठाएं लाभ
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड की राजधानी रांची से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत वहां के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा दी जा सकेगी। यह योजना सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में शुरू की जाएगी और कुल 10.74 करोड़ परिवार इसका लाभ उठा सकेंगे।
आपको बता दें कि इस योजना का उद्देश्य परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए का बीमा मुहैया कराना है। लाभ मिलने वाले परिवारों के लोग पैनल के अस्पतालों में भी द्वितीयक और तृतीयक श्रेणी के तहत भर्ती हो सकते हैं। इस योजना से लोगों को इलाज कराने में अब काफी मदद मिलेगी। हालांकि, योजना का नाम भी बदल दिया गया है, अभी इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया है।
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ-
- जिन लोगों को इस योजना का फायदा मिल रहा है, उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे इलाज कराने में खर्च का जो डर लोगों में होता है, वो कम होगा। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोग सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र पर ज्यादा जोर दिया गया है। इसका लाभ गरीब, वंचित ग्रामीण परिवार और शहरी श्रमिकों की पेशेवर श्रेणियां आयेगी को दिया जाएगा। सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना के आंकड़ों के हिसाब से गांवों में ऐसे 8.03 करोड़ और शहरों में 2.33 परिवार हैं, जिनको लाभ दिया जाना चाहिए।
- एसईसीसी डाटाबेस के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में वंचना की श्रेणियां (डी1,डी2,डी3,डी4,डी5,डी6 और डी7) से लाभार्थियों की पहचान की जा सकेगी। वहीं, शहरों में इसकी 11 पेशवेर मापदंड पात्रता तय होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी भी इस योजना के अंतर्गत आएंगे।
योजना के मुख्य आधार, नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री 23 सितंबर को इस योजना का शुभारंभ करेंगे लेकिन यह प्रभावी तौर पर 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लागू होगी।’’ अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी और बिहार के लोग इस योजना का लाभ उठाएंगे। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री भी इस योजना का शुभारंभ अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों में करेंगे। आंकड़ं कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में 1.18 करोड़ और बिहार में 1.09 करोड़ लोग इस योजना से लाभांवित होंगे।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख