नेशनल
ये बच्चे सुनाते हैं एक सांस में 873 का पहाड़ा, आठ मिनट में हल करते हैं 200 कैलकुलेशन
नई दिल्ली। क्या आपने कभी सपने में भी सोचा है कि कोई एक सांस में 873 का पहाड़ा सुना दे, 7347 का पहाड़ा सुना दे, केवल आठ मिनट में गणित के बहुत कठिन 200 कैलकुलेशन को हल कर दे। इसे छोटे-छोटे (5-13 साल) बच्चों ने संभव कर दिखाया है।
यह नामुमकिन कारनामा अबेकस की कैलकुलेशन विधि से संभव हुआ है। कैलकुलेशन की विशेषज्ञता को दर्शाती ऐसी ही एक प्रतियोगिता का आयोजन यूसीमास द्वारा दिल्ली के सेन्ट कोलंबस स्कूल, गोल मार्केट में किया गया, जिसमें दिल्ली के विभिन्न स्कूलों से आए 3000 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।
13वीं यूसीमास दिल्ली प्रतियोगिता के आयोजक राजीव गर्ग ने कहा, “बच्चों की दिमागी क्षमता को निखारने और दिमाग को बढ़ाने की प्रक्रिया पांच साल से शुरू हो जाती है। इस उम्र में इनके सीखने की प्रक्रिया बहुत तेज होती है और अगर इस समय हम बच्चों की, सोचने-समझने की क्षमता, स्मरण शक्ति एवं एकाग्रता को बढ़ाने का प्रयास करते हैं तो यह जीवन में उन्हें काफी मदद करता है।”
उन्होंने कहा, “यूसीमास अबेकस पद्धति बच्चों में कैलकुलेशन करने की क्षमता को तेज करता है, जिससे वे कठिन से कठिन कैलकुलेशन को सेकेंड्स में हल कर देते हैं वह भी बिना कैलकुलेटर का उपयोग किए। हम इन बच्चों में एक स्किल डेवलप करते हैं, जो हमेशा उनके साथ रहती है।”
सीनियर और जूनियर कैटेगरी की इस प्रतियोगिता के दो चरण थे -लिखित और मौखिक। लिखित परीक्षा का परिणाम 23 तारीख को आएगा, जबकि मौखिक राउंड के सीनियर कैटेगरी के विजेता दिल्ली के हर्षित सिंह रहे, जबकि प्रथम उपविजेता अनीश रॉय चौधरी और द्वितीय उपविजेता छवि गोयल थीं। जूनियर राउंड की विजेता न्यासा राजपूत, प्रथम उपविजेता पर्व जैन और द्वितीय उप विजेता सक्षम मिगलानी रहे। विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिए गए।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश31 mins ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद5 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज