Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

CBSE 10th Result 2018 में चार टॉपर, अंक सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे

Published

on

Loading

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। CBSE 12वीं के रिजल्ट की टॉपर मेघना श्रीवास्तव ने पूरे भारत में टॉप किया है और जब उनके अंक लोगों को पता चले तो लोग भौचक्के रह गए, मेघना को 500 में से 499 अंक मिले थे।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं के रिजल्ट में चार विद्यार्थियों ने टॉप किया। जिसमें एक छ़ात्र और तीन छात्राएं हैं। इन सभी के 500 में से 499 अंक हैं। बिल्कुल चौंकना लाजिमी है।

सीबीएसई 10वीं 2018 के चारों टॉपरों के नाम हैं, गुड़गांव के प्रखर मित्तल (499/500), बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल (499/500), शामली की नंदिनी गर्ग (499/500) और कोच्चिन की श्री लक्ष्मी जी (499/500)।

परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.70 रहा, जिसमें लड़कियों की उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 3.35 प्रतिशत ज्यादा रहा। उत्तीर्ण प्रतिशत के आधार पर तिरुवनंतपुरम, चेन्नई और अजमेर ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा किया, जहां का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 99.60, 97.37 और 91.86 रहा।

दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर की तुलना में कम 78.62 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 131,493 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए, वहीं 27,476 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।

SMS के जरिए CBSE results 2018 का रिजल्‍ट इस तरह चेक करें :-
इसके लिए आपको 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबरों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending