Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा हुई बाधित, वजह जानेंगे तो खुशी के बाद चौंक जाएंगे

Published

on

Loading

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा पर शुक्रवार सुबह बाधित हो गई। अब यात्री तो परेशान हुए पर जब वजह को जाना तो जहां उनके चेहरों पर खुशी आ गई और वो लोग बुरी तरह से चौंक गए है।

हालांकि, लगभग आधे घंटे बाद मोर को ट्रैक से सुरक्षित हटाने के बाद सेवा फिर से बहाल हो पाई।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (डीएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने बयान में कहा,”मॉडल टाउन स्टेशन की पटरी पर शुक्रवार सुबह 9.45 बजे एक मोर दिखा। पक्षी को सुबह 10.18 बजे वन्यजीवन एसओएस अधिकारियों को सुरक्षित सौंप दिया गया।”

एक यात्री ने बताया, “स्टेशन पर ट्रेन सेवा 20 मिनट से ज्यादा देर तक बाधित रही। हमने कुछ देर तक इंतजार किया और फिर हर कोई परेशान होने लगा और देखने के लिए ट्रेन से उतर गया कि माजरा क्या है। मोर को देखने के लिए प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ उत्साहित लोग उसकी तस्वीरें लेने लगे।” (इनपुट आईएएनएस)

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending