Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

व्यापारियों की लगी लाटरी, सिर्फ 2900 रुपए में जीएसटी से मिले छुटकारा

Published

on

Loading

कारोबारियों की सुविधा के लिए ‘जोहो फाइनेंस प्लस’ एक प्लेटफार्म दिया गया है। इसकी मदद से व्यापारी जीएसटी प्रणाली के तहत रिटर्न आसानी से भर सकेंगे। इससे कारोबारियों को पूरी तरह इंटिग्रेटेड क्लाउड प्लेटफॉर्म मिलेगा जिससे वह अपने कारोबार या वित्त व्यवस्था का बेहतर ढंग से प्रबंधन कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें जीएसटी भरने में भी आसानी होगी।

जोहो के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर शिवारामाकृष्णन ईश्वरन ने कहा कि जोहो फाइनेंस प्लस शुरुआत से अंत तक कारोबारियों को एकीकृत प्लेटफॉर्म मुहैया कराने की पेशकश करता है। इससे व्यापारियों के लिए किसी सामान का ऑर्डर देने और पूरा करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, अकाउंट में कोई गलती नहीं होगी और बिना किसी परेशानी के वह अपना वास्तविक टैक्स अदा कर सकेंगे।

ईश्वरन ने बताया, “जोहो फाइनेंस प्लस का लक्ष्य कारोबारियों को सिंगल प्लेटफॉर्म से अपने रोजमर्रा के ट्रांजैक्शन मैनेज करने और जीएसटी रिटर्न भरने के लिए बेहतरीन साधन मुहैया कराना है। जोहो फाइनेंस प्लस कारोबारियों के लिए रिटर्न भरना आसान बनाता है।”

उन्होंने बताया, “जोहो फाइनेंस प्लस पैकेज में जोहो बुक्स, जोहो एक्सपेंस, जोहो सबक्रिप्शंस और जोहो इंवेन्टरी शामिल किया गया है जिससे जोहो से जुड़ने वाले कारोबारियों या अन्य लोगों को एक ही मंच पर कई सुविधाएं मिल सके। इसमें केवल जोहो बुक्स की सुविधा लेने पर 2500 रुपए सालाना अदा करना पड़ेगा जबकि ‘जोहो फाइनेंस प्लस’ का पूरा पैकेज लेने पर करीब 2900 रुपए महीना अदा करना पड़ेगा।”

ईश्वरन ने कहा कि जोहो बुक्स ऑनलाइन जीएसटी अकाउंटिंग और इनवॉयसिंग का सबसे ताकतवर और इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर है। जोहो इनवॉयस फ्रीलांसरों और कारोबारियों के लिए आसान, साधारण और पारंपरिक इनॉयस बनाने का सॉफ्टवेयर है, जिससे उनका भुगतान समय पर हो सके। वहीं जोहो एक्सपेंस कंपनी के खर्च का हिसाब-किताब रखने वाला बेहतरीन समाधान है। इससे अपने आप ही कंपनी के कर्मचारियों के वेतन-भत्तों के भुगतान का हिसाब-किताब दुरुस्त रहता है।

उन्होंने कहा कि जोहो सबक्रिप्शंस-सबक्रिप्शन बेस्ड बिजनेस के लिए बार-बार होने वाली बिलिंग की प्रक्रिया को ऑटोमैटिक बनाने का यह मजबूत समाधान है और जोहो इंवेन्टरी भारत में खुदरा विक्रेताओं के लिए प्रोडक्ट्स का प्रबंधन करने, स्टॉक खत्म होने पर ऑर्डर देने के लिए परफेक्ट सोल्यूशन है। (इनपुट आईएएनएस)

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending