नेशनल
छत्तीसगढ़ के एक किसान ने जब कहा, सिर्फ तीन साल में सात गुना बढ़ गई उसकी आय, प्रधानमंत्री मोदी खुशी से झूमे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में किसानों की आय बढ़ी है और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की वजह से कई मामलों में दोगुनी हुई है। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार ने केवल वोट हासिल करने के लिए झूठ बोला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों से चुनिंदा किसानों से बात की। इस दौरान उन्होंने उनसे उत्पादन और आय में वृद्धि होने की सफल कहानियों के बारे में पूछा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि हमारे मेहनती किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो जाए। इसके लिए हम जहां भी आवश्यक हो, उन्हें उचित सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमें किसानों पर विश्वास है। वे जोखिम लेने और बेहतर परिणाम लाने के लिए तैयार हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय खुशी जताई, जब छत्तीसगढ़ के किसानों में से एक ने उन्हें बताया कि उनकी आय सिर्फ तीन साल में छह-सात गुना बढ़ गई है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने कृषि आय को दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए चार प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया है।
उन्होंने कहा, “सबसे पहले हम जितना संभव हो सके निवेश लागत को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरा, किसानों को लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए। तीसरा यह है कि अपव्यय को को कैसे कम किया जाए और चौथा आय के वैकल्पिक स्रोतों को पेश करने के बारे में है।’
मोदी ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय बजट में अधिसूचित फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा करके किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया है। मोदी ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए निवेश लागत में राज्य सरकारों द्वारा भूमि राजस्व के साथ परिवार श्रम, मवेशियों, मशीनों, बीजों, उर्वरकों, सिंचाई को, पट्टे पर जमीन के लिए किराया और कामकाजी पूंजी पर ब्याज शामिल होगा।”
मोदी ने कहा कि 2017-18 में खाद्यान्न उत्पादन 2010-2014 की तुलना में 28 करोड़ टन से अधिक बढ़ गया। 2010-2014 में खाद्यान्न उत्पादन औसतन 25 करोड़ टन रहा था।
सरकार ने किसानों को एमएसपी पर धोखा दिया : कांग्रेस
कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर किसानों को उनके फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 50 प्रतिशत तक ज्यादा दाम देने का झूठा वादा कर ‘धोखा देने’ का आरोप लगाया। इसके साथ ही कांग्रेस ने किसानों से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की।
फ़सल बीमा योजना
ऐसी बनाई ,कंपनियों को करा दी
कई गुना कमाई ।निजी कंपनियों से सरकार का मेल ,
प्रधान मंत्री फ़ेल। #KisanKiBaatPMKeSaath नहीं,
मनमानी बात, ख़ुद के साथ! 3/ pic.twitter.com/OBKmGAIh3l— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 20, 2018
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार ने केवल वोट हासिल करने के लिए झूठ बोला।सुरजेवाला ने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब बुधवार को ही नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के किसानों से संवाद किया।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कृषि पर खर्च कम करने और बीमा प्रीमियम के जरिए निजी कंपनियों को लाभ देने और विदेशों से अनाज आयात करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के हित में नहीं, बल्कि अपने हित में बोल रहे हैं। (इनपुट आईएएनएस)
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख