Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पार्किंग की नई व्यवस्था

Published

on

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पार्किंग की नई व्यवस्था

Loading

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पार्किंग की नई व्यवस्थालखनऊ| उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार से वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई। इस आदेश के तहत अब वकीलों और कर्मचारियों के दोपहिया वाहन भी अंदर खड़े नहीं किए जा सकेंगे। हाईकोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से चार जुलाई से पार्किंग की नई व्यवस्था लागू की है।

रजिस्ट्रार (प्रोटोकाल) आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, नई पार्किंग व्यवस्था के तहत परिसर के अंदर कोई भी दोपहिया वाहन पार्क नहीं होंगे। इन वाहनों की पार्किं ग के लिए चार स्थान तय किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कानपुर रोड व धूमनगंज की तरफ से आने वाले वाहन गेट नंबर छह के सामने खुले स्थान में पार्क किए जाएंगे। सिटी साइड से आने वाले वाहनों के लिए तीन पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।

पहला पार्किंग स्थल एल्गिन रोड (लाल बहादुर शास्त्री मार्ग) है, जिसके दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पोलो ग्राउंड साइड में चार पहिया वाहनों और इलाहाबाद बैंक साइड में दोपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।

इसके अलावा हनुमान मंदिर के सामने खुले स्थान को पार्किंग स्थल तथा हेस्टिंग्स रोड (न्याय मार्ग) पर गेट नंबर 3-ए और 3-बी को साइड पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गर्मी की छुट्टियों के कारण एक जून से बंद चल रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को कामकाज शुरू हो जाएगा। सुरक्षा कारणों से प्रवेश व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending