Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

निर्मला सीतारण ने बजट में किया ऐसा एलान, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा सीधे फायदा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानि शुक्रवार को अपना पहला बजट पेश कर रही हैं।

इस आम बजट में सीतारमण ने कई महत्वपूर्ण एलान किए हैं। इस बजट में छोटे दुकानदारों का भी खास ख्याल रखा गया है। सीतारमण ने छोटे दुकानदारों को खुशियों की सौगात देते हुए एलान किया है कि उन्हें भी पेंशन की सुविधा दी जाएगी।

साथ ही वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि मात्र 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसका लाभ 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को मिल सकेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इसके साथ ही हर किसी को घर देने की योजना पर भी आगे बढ़ रही है।

आपको बता दें कि वित्त मंत्री शुक्रवार की सुबह ब्रीफकेस की पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए हाथ में फोल्डर लेकर बजट पेश करने निकली थीं। इससे पहले पेश हुए बजट में आम तौर पर वित्त मंत्रियों को ब्रीफकेस के साथ ही देखा जाता था।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending